IND vs BAN: अश्विन की स्पिन के सामने बांग्लादेश का नागिन डांस, 280 रन से भारत ने जीता चेन्नई टेस्ट

IND vs BAN: अश्विन की स्पिन के सामने बांग्लादेश का नागिन डांस, 280 रन से भारत ने जीता चेन्नई टेस्ट

IND vs BAN: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट को चौथे दिन लंच से पहले ही अपने नाम कर लिया. 280 रन से जीत हासिल कर टीम इंडिया 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. चौथी पारी में बांग्लादेश को जीत के लिए 515 रन का मुश्किल लक्ष्य मिला था. बड़े लक्ष्य के दबाव में बांग्लादेश 234 पर ही बिखर गई और 280 रन के अंतर से मैच हार गई. भारत के खिलाफ 14 वें टेस्ट में बांग्लादेश की ये 12 वीं हार थी. 1 मैच ड्रा रहा है और एक रद्द हुआ है. इस तरह भारत के खिलाफ टेस्ट में बांग्लादेश को जीत के लिए अभी इंतजार करना होगा.

अश्विन और जडेजा के आगे बिखरी टीम 

बांग्लादेश की दूसरी आर अश्विन और रवींद्र जडेजा की अनुभवी दाईं और बाईं हाथ की स्पिन जोड़ी के सामने बिखर गई. अश्विन ने 21 ओवर में 88 रन देकर 6 विकेट लिए. टेस्ट क्रिकेट में ये 37 वां मौका था जब अश्विन ने 5 विकेट लिए. वहीं रवींद्र जडेजा ने 15.1 ओवर में 58 रन देकर 3 विकेट लिए. 1 विकेट जसप्रीत बुमराह को मिला.

अश्विन के लिए यादगार मैच

चेन्नई आर अश्विन का होम ग्राउंड है. वे साढ़े 3 साल बाद इस ग्राउंड पर टेस्ट खेल रहे थे लेकिन प्रदर्शन वैसा ही रहा जैसा आखिरी समय में था. अश्विन ने पहली पारी में जहां 113 रन की पारी खेली वहीं दूसरी पारी में 6 विकेट झटके. इस यादगार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

मैच पर नजर 

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. भारतीय टीम ने आर अश्विन के 113, रवींद्र जडेजा के 86, यशस्वी जायसवाल के 56 और ऋषभ पंत के 39 रन की मदद से पहली पारी में 376 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए हसन महमूद ने 5 विकेट लिए. बांग्लादेश पहली पारी में 149 रन पर सिमट गई. जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट लिए. दूसरी पारी में शुभमन गिल के नाबादल 119 और ऋषभ पंत के 109 रन की मदद से 4 विकेट पर 287 रन बनाकर पारी घोषित कर दी.  पहली पारी में मिली 227 रन की बढ़त की मदद से भारत ने बांग्लादेश को जीत के लिए 515 रन का लक्ष्य दिया था और 234 पर उन्हें समेट मैच 280 रन से जीता.

Read Also- ‘इधर फील्डर लगाओ भाई’ बल्लेबाजी करते वक्त ऋषभ पंत ने लगाई बांग्लादेश के लिए फील्डिंग, गेंदबाज और कप्तान ने चुपचाप मानी बात