‘मजनू भाई’ की राह पर चले विराट कोहली, ड्राइंग स्किल दिखाने के चक्कर में Puma कैट की कर दी ऐसी की तैसी

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विराट कोहली दुनियाभर में अपने धाकड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं. अपनी दमदार बल्लेबाजी के अलावा कोहली एक अच्छे फिल्डर भी माने जाते हैं. वैसे कोहली को ड्राइंग का भी शौक है, लेकिन जितनी अच्छी वह बैटिंग करते हैं उतनी अच्छी उनकी पेंटिंग नहीं है.

दरअसल, हाल ही में कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने प्यूमा कैट का स्केच बनाया. कोहली के इस स्केच को देखने के बाद आप ये जरूर कहेंगे कि एक छोटा बच्चा भी उनसे बेहतर ड्राइंग बना सकता है, तो वहीं कुछ ने इसे मजनू भाई (अनिल कपूर) के ऑइकॉनिक पेंटिंग से तुलना की. फिलहाल, कोहली का ये मजेदार स्केच वायरल हो रहा है, जिस पर मीम्म बनना शुरू हो चुके हैं.

कोहली का बल्ला है शांत 

अगर कोहली के बैटिंग के बारे में बात करें, तो अभी तक उनका बल्ला पूरी तरह से शांत है. बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में कोहली ने दोनों पारियों में 06 और 17 रन बनाए थे.

वैसे श्रीलंका के खिलाफ तीनों वनडे मैच में भी कोहली फ्लॉप ही रहे थे. सीरीज के पहले मुकाबले में कोहली ने 24, दूसरे में 14 और तीसरे मैच में 20 रन स्कोर किए. फिलहाल, बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत को उनसे काफी उम्मीदें हैं. कोहली अब तक खेले गए 114 टेस्ट मैचों में 8871 बना चुके हैं. 129 रन बनाते ही वे 9000 रन पूरे कर लेंगे. फिलहाल भारतीय टीम, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क में खेलेगी.