Pakistan Squad announced for 1st test against England PAK vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद शान मसूद की कप्तानी खतरे में नजर आ रही थी लेकिन उनकी कप्तान बरकरार रखी गई है. 15 सदस्यीय टीम में सउद शकील को उपकप्तान बनाया गया है. इंजरी की वजह से बांग्लादेश सीरीज से बाहर रहे ऑलराउंडर आमेर जमाल की वापसी हुई है.
बांग्लादेश सीरीज से रहे बाहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में आमेर जमाल का प्रदर्शन गेंद और बल्ले से शानदार रहा था लेकिन इंजरी की वजह से वे बांग्लादेश सीरीज में जगह नहीं बना सके थे. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनकी भूमिका अहम हो सकती है. इसके अलावा स्पिनर मीर हमजा की भी वापसी हुई है. मोहम्मद हुरैरा नुमाल अली को भी जगह मिली है. बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी भी टीम में हैं. बता दें कि इन दोनों खिलाड़ियों का बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा था.
🚨 Announcing Pakistan’s 15-member squad for the first #PAKvENG Test 🚨
More details ➡️ https://t.co/giQ0iJaFC9 pic.twitter.com/nV5RbENjgn
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 24, 2024
शेड्यूल पर नजर
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. 7 अक्तूबर से पहला टेस्ट मुल्तान में, 15 अक्टूबर से दूसरा टेस्ट भी मुल्तान में और 24 अक्टूबर से तीसरा टेस्ट रावलपिंडी में खेला जाएगा. इंग्लैंड के खिलाफ पिछली होम टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था. WTC 2025 के फाइनल में जगह बनाने के लिए ये सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम है. बता दें कि इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच अबतक 88 टेस्ट खेले गए हैं जिसमें 28 इंग्लैंड ने और 21 पाकिस्तान ने जीते हैं. 39 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं.