भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैंच कानपुर में खेला जा रहा है. पिछले दो दिन बारिश की वजह से खराब हो जाने की वजह से चौथे दिन खेल की शुरुआत हुई. टीम इंडिया की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने पहला विकेट अपने नाम किया. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार फिल्डिंग करते हुए एक असंभव सा कैच पकड़ा.
रोहित ने एक हाथ से पकड़ा कैच
बांग्लादेशी बल्लेबाज लिटन दास ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर आक्रमक शॉट लगाया, लेकिन रोहित शर्मा ने हवा में उछलकर सिर्फ एक हाथ से दास का कैच लपक लिया. रोहित के इस कैच को जिसने भी देखा वह देखता ही रह गया.
WHAT. A. CATCH 👏👏
Captain @ImRo45 with a screamer of a catch as Litton Das is dismissed for 13.@mdsirajofficial picks up his first.
Live – https://t.co/JBVX2gyyPf… #INDvBAN@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/60saRWTDtG
— BCCI (@BCCI) September 30, 2024
233 रनों पर सिमटी बांग्लादेश
चौथे दिन बांग्लादेश के बल्लेबाज कोई बड़ा स्कोर नहीं बना सके और पहली पारी में पूरी टीम 233 रनों पर ही सिमट गई. सिर्फ मोमिनुल हक एक छोर से रन बना रहे थे, उन्होंने 107 रन बनाए और नाबाद लौटे. वह शुरू से अंत तक अकेले लड़ते रहे. मोमिनुल 194 गेंदों पर 17 चौके और एक छक्के की मदद से 107 रन बनाए.
भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन, आकाशदीप ने दो-दो विकेट लिए. रवींद्र जडेजा को एक विकेट मिला और इसी के साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे किए.