भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को ढाई दिन में ही अपने नाम कर लिया. कानपुर में खेले गए इस मैच में बारिश ने खलल डाला जिसके कारण ढाई दिन का खेल नहीं हो सका था, लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया ने बांग्लादेश को इस मैच में सात विकेट से मात दी. इस जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की एक पुरानी परंपरा को भी कायम रखा.
रोहित ने निभाई परंपरा
दरअसल, मैच खत्म होने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने विजयी ट्रॉफी उठाई, तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम फोटो सेशन कराने लिए चैंपियन लिखे बोर्ड के पीछे खड़ी थी. रोहित जब ट्रॉफी लेकर आए, तो उन्होंने इसे आकाशदीप को दे दिया. टीम इंडिया में ये परंपरा लंबे समय से चली आ रही है कि टीम के सबसे नए खिलाड़ी को विजेता ट्रॉफी दी जाती है.
आकाशदीप के हाथों में दी ट्रॉफी
बता दें कि आकाशदीप टीम इंडिया के सबसे नए खिलाड़ी हैं और कानपुर टेस्ट उनका तीसरा ही मैच था. इसलिए, रोहित ने ट्रॉफी उन्हें लाकर दी. वैसे ये परंपरा सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी के समय से चली आ रही है जिसे विराट कोहली ने भी जारी रखा था और अब रोहित शर्मा इसे आगे बढ़ा रहे हैं.
The moment's – when Rohit Sharma handing the trophy to Akash Deep.
The legacy continues #INDvsBANTEST pic.twitter.com/xhZ1GnNahV
— Ashraful Islam (@imAshraf_Vk) October 1, 2024
आकाशदीप ने की धारदार गेंदबाजी
आकाशदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ रांची में खेले गए टेस्ट मैच में डेब्यू किया था. इस टेस्ट मैच में उन्होंने तीन विकेट अपने नाम किए थे. इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में धारदार गेंदबाजी करते हुए मैच की पहली पारी में दो विकेट अपने नाम किया. कानपुर टेस्ट मैच में उन्होंने पहली पारी में दो और दूसरी पारी में एक विकेट लिया.