हरभजन सिंह ने सुनाया आईपीएल 2024 से जुड़ा किस्सा, जब गुस्से में धोनी ने तोड़ दी थी टीवी स्क्रीन, जानिए क्या था पूरा मामला

क्या आईपीएल 2024 में इस भूमिका में दिखेंगे एमएस धोनी?

क्रिकेट ग्राउंड पर लंबे-लंबे छक्के मारने वाले महेंद्र सिंह धोनी को लोग उनके शांत स्वभाव के लिए जानते हैं. मुश्किल वक्त में सही फैसले लेने वाले धोनी को लोग शायद इसी वजह से ‘कैप्टन कूल’ भी कहते हैं. वैसे ग्राउंड पर ऐसा कम ही देखा गया होगा, जब धोनी अपना आपा खो बैठे हों.

हाल ही धोनी के साथी खिलाड़ी हरभजन सिंह ने एक ऐसा ही किस्सा सुनाया है, जो कि आईपीएल 2024 का है. हरभजन सिंह ने स्पोर्ट्स यारी से बातचीत करते हुए ये खुलासा किया कि एमएस धोनी आईपीएल 2024 के दौरान आरसीबी के खिलाफ मैच हारने के बाद काफी गुस्सा हो गए थे.

धोनी ने किसी से भी नहीं मिलाया हाथ

दरअसल, 18 मई 2024 को CSK vs RCB मैच में दोनों ही टीमें लीग स्टेज में अपने आखिरी मैच खेल रही थी और सीएसके को प्लेऑफ में जाने के लिए वो मैच जीतना था, लेकिन चेन्नई उस मैच को 27 रनों से हार गई. इस हार के बाद धोनी बिना किसी से हाथ मिलाए ड्रेसिंग रूम की तरफ लौट गए.

धोनी ने स्क्रीन पर मारा था मुक्का

हरभजन ने पूरा किस्सा बताते हुए कहा कि आरसीबी की टीम जीत का जश्न मना रही थी. मैं पूरा नजारा देख रहा था, लेकिन एमएस धोनी बिना खिलाड़ियों के हाथ मिलाए ड्रेसिंग रूम से पहले जो स्क्रीन है, उसपर मुक्का मार देते हैं.

क्या था पूरा मामला

बता दें कि इस मैच में आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 218 रन बनाए थे. प्लेऑफ के समीकरण कुछ ऐसे थे कि अगर चेन्नई हार भी जाए, तो भी उसे यह सुनिश्चित करना था कि बेंगलुरु 18 रन से ज्यादा अंतर से जीत दर्ज ना कर पाए. सीएसके को मैच जीतने के लिए 35 रन चाहिए थे, लेकिन प्लेऑफ में जाने के लिए उसे केवल 16 रन दरकरार थी. आखिरी ओवर में चेन्नई सिर्फ 7 रन बना पाई, जिसके बाद प्लेऑफ में ना जा पाने
की वजह से धोनी काफी गुस्सा हो गए थे.