Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 टेस्ट से बाहर हो सकते हैं रोहित शर्मा, ये खिलाड़ी होगा कप्तान

Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 टेस्ट से बाहर हो सकते हैं रोहित शर्मा, ये खिलाड़ी होगा कप्तान

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नवंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेलनी है. ये सीरीज भारतीय के लिए बेहद अहम है और दुनियाभर में फैले करोड़ों क्रिकेट फैंस की नजर इस सीरीज पर है. ऑस्ट्रेलिया सीरीज WTC 2025 के फाइनल के लिहाज से भी काफी अहम है. इस सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. कप्तान रोहित शर्मा के पहले 2 टेस्ट बाहर होने की खबर आ रही है.

पहले 2 टेस्ट से बाहर रह सकते हैं रोहित

पीटीआई के मुताबिक रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले 2 टेस्ट से बाहर रह सकते हैं. रोहित ने इस संबंध में बीसीसीआई को सूचना दे दी है. रोहित के पहले 2 टेस्ट से बाहर रहने की वजह निजी है और इसका खुलासा नहीं हुआ है. हालांकि खबर ये भी है कि अगर उनका काम टेस्ट सीरीज से पहले समाप्त हो गया तो वे उपलब्ध रह सकते हैं.

ये खिलाड़ी हो सकते हैं कप्तान

रोहित शर्मा अगर पहले 2 टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं तो फिर जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत या फिर शुभमन गिल में किसी एक को कप्तानी दी जा सकती है. हालांकि अभी किसी खिलाड़ी की घोषणा बतौर उपकप्तान नहीं की गई है.

न्यूजीलैंड सीरीज की तैयारी

भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में हाल ही में बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया है. आगे भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 16 अक्टूबर से हो रही है.