कभी बैट तक खरीदने के पैसे नहीं थे आज जीते हैं लग्जरी लाइफ, ऐसी रही है हार्दिक पांड्या की क्रिकेट जर्नी

क्रिकेट के मैदान पर अपने ऑलराउंडर परफॉरमेंस से तारीफें बटोरने वाले स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं. 11 अक्टूबर 1993 में हार्दिक पांड्या का जन्म गुजरात में हुआ था. हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टी 20 मैच में उन्होंने अपनी बॉलिंग, बैटिंग और फील्डिंग से सुर्खिंयां बटोरी.

हार्दिक के पास है करोडों की संपत्ति

इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 11 टेस्ट मैच में 532 रन, वनडे के 86 मैच में 1769 रन और 104 टी 20 मैच में 1594 रन बनाने वाले हार्दिक गेंदबाजी भी बेहतरीन करते हैं. उन्होंने 188 विकेट लिए हैं. वो साल 2024 में बीसीसीआई (BCCI) के ग्रेड ए प्लेयर हैं, जिन्हें सालाना 5 करोड़ रुपये की सैलरी मिलती है. इसके अलावा भी वो स्पॉन्सरशिप, IPL और अन्य कई सोर्स से खूब सारी कमाई करते हैं.

लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उनके पास बैट तक खरीदने के पैसे नहीं थे. उनके परिवार की आर्थिक हालत अच्छी नहीं थी. हार्दिक के पिता हिमांशु पांड्या का बिजनेस ठीक नहीं चल रहा था. लेकिन दोनों भाईयों हार्दिक और क्रुणाल का क्रिकेट के प्रति दीवानगी देख उनके पिता हिमांशु ने अपना बिजनेस सूरत से बड़ौदा शिफ्ट करने का फैसला लिया.

क्रिकेट किट तक खरीदने के पैसे नहीं थे

पांड्या ब्रदर्स को उनके पिता किरण मोरे के क्रिकेट अकादमी लेकर गए, जहां उनकी गरीबी देख किरण ने उनसे मैच फीस लेने के लिए मना किया. यहां तक कि हार्दिक और उनके भाई कृणाल पांड्या के पास क्रिकेट किट का सामान खरीदने के पैसे नहीं हुआ करते थे. इसलिए, वो दोनों लोकल टूर्नामेंट्स में 200 रुपये के लिए खेलते थे, जिससे उन्हें क्रिकेट का सामान खरीदने में मदद मिल सके.

क्रिकेट के लिए जुनून और मेहनत ने अपना असर दिखाया और आज पांड्या ब्रदर्स किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. खबरों के अनुसार हार्दिक की 2024 में नेटवर्थ करीब 92 करोड़ रुपये हैं. पिछले पांच सालों में उनकी संपत्ति में काफी इजाफा हुआ.

लक्जरी गाड़ियां और महंगी घड़ियों का शौक

वैसे हार्दिक पांड्या को महंगी घड़ी पहनने का बहुत शौक है. उनकी घड़ियों की कीमत करोड़ों रुपयों में में है. उनके पास लक्जरी गाड़ियां भी हैं, जिनमें 6 करोड़ से ज्यादा की रॉल्स रॉयस भी शामिल है. इसके अलावा, उनके पास लैम्बोरगिनी हरेकेन और रेंज रोवर वोग जैसी टॉप-क्लास गाड़ियां भी हैं.

नताशा से हुआ तलाक

अगर हार्दिक के पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें, तो हाल ही में उनका तलाक नताशा स्टेनकोविक से हुआ. दोनों ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए इसकी पुष्टि की थी. फिलहाल, तलाक के बाद बेटे अगस्त्य की देखभाल दोनों मिलकर करेंगे.