Team India squad for New Zealand test series: बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से धुल चटाने के बाद टीम इंडिया की अगली टेस्ट सीरीज न्यूजीलैंड के साथ है. कीवी टीम के साथ टीम इंडिया (IND vs NZ ) को 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज की शुरूआत 16 अक्टूबर से हो रही है. बीसीसीआई ने सीरीज के लिए टीम इंडिया स्कवॉड का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा की अगुआई में 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई है.
टीम में 1 बदलाव
न्यूजीलैंड सीरीज के लिए उन्हीं 15 खिलाड़ियों को स्कवॉड में जगह मिली है जो बांग्लादेश सीरीज में टीम का हिस्सा थे. बांग्लादेश सीरीज में शामिल 16 खिलाड़ियों में सिर्फ यश दयाल को बाहर कर दिया गया है. 15 खिलाड़ियों के अलावा टीम में 4 ट्रैवलिंग रिजर्व भी रखे गए हैं. ये 4 खिलाड़ी हैं हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, मयंक यादव और प्रसिद्ध कृष्णा.
ये खिलाड़ी बना उपकप्तान
बांग्लादेश सीरीज में किसी भी खिलाड़ी को उपकप्तान नहीं बनाया गया था. लेकिन कीवी सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया गया है. वे पहले भी उपकप्तान रह चुके हैं. बुमराह को उपकप्तान बनाए जाने से ये साफ हो गया है कि ऑस्ट्रेलिया में अगर शुरुआती टेस्ट रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे तो कप्तान जसप्रीत बुमराह होंगे.
टेस्ट सीरीज शेड्यूल
भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु में 16 अक्टूबर से खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट 24 अक्टूबर से पुणे में खेला जाएगा. तीसरा टेस्ट 1 नवंबर से मुंबई में खेला जाएगा.
न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप
ट्रैवलिंग रिजर्व: हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, मयंक यादव और प्रसिद्ध कृष्णा