SL vs WI: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वेस्टइंडीज के बारे में कोई अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल है. वेस्टइंडीज ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट हरा सकती है तो किसी एसोसिएट देश से हारकर टी 20 विश्व कप से बाहर भी हो जाती है. फिलहाल श्रीलंका दौरे पर पहुंची वेस्टइंडीज टी 20 सीरीज खेल रही है. सीरीज का पहला मैच तो विंडिज ने बेहद आसानी से जीता था लेकिन दूसरे मैच में उसे ऐसी हार का सामना करना पड़ा है कि कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं है.
श्रीलंका ने बनाए थे 162
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए थे. सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका ने 49 गेंद पर 54, कुशाल मेंडिस ने 25 गेंद पर 26, कुशाल परेरा ने 16 गेंद पर 24 और कामिंदु मेंडिस ने 14 गेंद पर 19 रन बनाए थे. इसके बाद 20 रन अतिरिक्त के रुप में आए थे. विंडिज की तरफ से रोमारियो शेफर्ड ने 2, अल्जारी जोसेफ, शमार जोसेफ ने 1-1 और शमार स्प्रिंगर ने 1 विकेट लिया था.
73 रन की बड़ी हार
वेस्टइंडीज जब बल्लेबाजी करने उतरी तो 163 का लक्ष्य बहुत बड़ा नहीं लग रहा था लेकिन श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने कैरेबियन बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. शेरफेन रदरफोर्ड 14, कप्तान रोवमन पॉवेल 20 और अल्जारी जोसेफ 16 ही ऐसे बल्लेबाज रहे जो 2 अंक में पहुंच सके. पूरी टीम 16.1 ओवर में 89 रन पर सिमट गई और 73 रन के बड़े अंतर से मैच हार गई.
श्रीलंका की शानदार गेंदबाजी
162 के छोटे स्कोर को डिफेंड करने उतरी श्रीलंका ने बेहतरीन गेंदबाजी की औऱ सभी गेंदबाजों ने सटीक अंदाज में अपने काम को अंजाम दिया. महिश तिक्षाणा ने 3.1 ओवर में 7 रन देकर 2, दुनिथ वेलालागे ने 4 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर 3, कप्तान असलांका ने 2 ओवर में 6 रन देकर 2, पाथिराना ने 2 ओवर में 12 रन देकर 1 विकेट लिया. वानिंदु हसरंगा ने 3 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट लिए. निसांका को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.