Sarfaraz Khan IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलोर में 3 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट खेला जा रहा है. मैच के चौथे दिन सरफराज खान ने अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया. ये शतक बेहद मुश्किल समय में आया है. सरफराज के इस शतक से टीम इंडिया ने कहीं न कहीं मैच में हारी हुई बाजी पलट दी है और खुद को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया है.
मुश्किल समय में दिखाई क्षमता
सरफराज खान घरेलू क्रिकेट का बहुत बड़ा नाम रहे हैं और दर्जनों शतक जिसमें दोहरा शतक और तिहरा शतक भी शामिल है, लगाते हुए अपनी टीम मुंबई को मुश्किल से निकालते हुए जीत दिलाते रहे हैं. हाल ही में ईरानी ट्रॉफी में उन्होंने दोहरा शतक लगा मुंबई को जीत दिलाई थी. बेंगलोर टेस्ट में जब दूसरी पारी में वे बल्लेबाजी करने उतरे तो भारत 95 रन पर 2 विकेट गंवाकर मुश्किल में था. सरफराज ने यहां से विराट कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.
तीसरे दिन का खेल समाप्त हुआ तो विराट 70 रन बनाकर आउट हुए तो सरफराज 70 पर नाबाद लौटे थे. चौथे दिन पर सरफराज से शतक की उम्मीद थी और उन्होंने टीम इंडिया की उम्मीद टूटने नहीं दी और अपना पहला टेस्ट शतक लगा दिया. चौथे विकेट के लिए वे पंत के साथ 113 रन जोड़ चुके हैं. बारिश की वजह से चौथे दिन जब लंच से थोड़ी देर पहले खेल रोका गया था उस समय पंत 53 और सरफराज 125 पर नाबाद थे. भारत का स्कोर 3 विकेट पर 344 है. पहली पारी के आधार पर कीवी टीम से इंडिया 12 रन पीछे है.
इस दिग्गज क्रिकेटर किया वादा
सरफराज के शतक के बाद पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज और इस मैच के कमेंट्री पैनल में मौजूद सबा करीम ने एक खुलासा किया है. करीम ने कहा कि इंग्लैंड सीरीज के दौरान हिमाचल के धर्मशाला में खेले गए टेस्ट के दौरान मैं सरफराज से मिला था. उस मैच में सरफराज अर्धशतक लगाकर आउट हो गए थे. तब उन्होंने कहा था कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो आगे वे अर्धशतक को शतक में जरुर बदलेंगे.इस मैच में उन्होंने अपना वादा पूरा कर दिया है.
Saba Karim said, “I met Sarfaraz Khan after the Dharamshala Test Vs England. He got out after his 50, he told me ‘if I get an opportunity in future, I’ll definitely convert that into a big one’. He’s a dedicated guy”. pic.twitter.com/XPGy5uSjEN
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 19, 2024
भारत की जोरदार वापसी
भारतीय टीम ने इस टेस्ट में जोरदार वापसी की है. पहली पारी में 46 पर भारत को समेटने के बाद न्यूजीलैंड 402 रन बनाकर 356 रन की लीड ली थी. ऐसी स्थिति के बाद भारत की संभावित हार दिख रही थी लेकिन सरफराज के शतक ने भारत की हार के डर को फिलहाल टाल दिया है.