टीम इंडिया की सबसे बड़ी टेंशन बना ये दिग्गज, BGT में भी कटाएगा नाक

टीम इंडिया की सबसे बड़ी टेंशन बना ये दिग्गज, BGT में भी कटाएगा नाक

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का टेस्ट करियर उनके वनडे और टी 20 करियर की तुलना में कम प्रभावशाली रहा है. पिछले लंबे समय से रोहित टेस्ट में लगातार असफल साबित हो रहे हैं. वे पारी की शुरुआत करते हैं इसलिए उनकी लगातार असफलता टीम को दबाव में लाती है और अब मुसीबत बनती जा रही है. जारी न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में भारत की कमजोर स्थिति के पीछे रोहित की असफलता बड़ी वजह है.

4 पारी में 1 अर्धशतक

न्यूजीलैंड के साथ खेली जा रही 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले 2 टेस्ट की 4 पारियों में रोहित शर्मा बुरी तरह असफल रहे हैं. 4 पारियोंं में उनके बल्ले से सिर्फ 1 अर्धशतक निकला है. बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 52 रन बनाए थे. इसके अलावा बाकी 3 पारियों में वे एक बार शून्य पर आउट हुए हैं तो 2 बार 2 अंकों में नहीं पहुंच सके हैं.

आखिरी 11 टेस्ट में प्रदर्शन

आखिरी 11 टेस्ट में रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर नजर डालें तो 21 पारियों में उनके बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक आए हैं. इस दौरान वे 2 बार शून्य पर आउट हुए हैं तो 9 बार 2 अंकों में नहीं पहुंच सके हैं. रोहित जैसे कद वाले खिलाड़ी के लिए ये प्रदर्शन बेहद साधारण है. अगर वे कप्तान न होते तो शायद ही प्लेइंग XI का हिस्सा होते.

BGT में होगी परेशानी

भारतीय टीम को नवंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेलनी है. उसके पहले रोहित का प्रदर्शन चिंता का विषय है.  अगर रोहित फॉर्म में वापस नहीं आते हैं तो इस सीरीज में टीम इंडिया को बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. बता दें कि रोहित शर्मा अपने करियर में 63 टेस्ट की 109 पारियों में 12 शतक और 18 अर्धशतचक लगाते हुए 4242 रन बना चुके हैं. उनका टॉप स्कोर 212 है.

Read Also- SA-W vs NZ-A Women’s T20 WC 2024: न्यूजीलैंड बनी विश्व चैंपियन, फाइनल में साउथ अफ्रीका को रौंदा