IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट जारी होने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर है. इस तारीख तक सभी 10 फ्रेंचाइजियों को अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंप देनी है. रिपोर्टों के मुताबिक सभी 10 टीमें अपनी रिटेंशन लिस्ट लगभग तैयार कर चुकी हैं. केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे कई बड़े खिलाड़ी हैं जिन्हें उनकी टीमें रिटेन नहीं कर रही हैं. आईए देखते उन 5 खिलाड़ियों को जिन्हें उनकी टीम रिटेन नहीं कर रही है.
केएल राहुल (KL Rahul)
लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल को इस बार रिटेंशन नहीं मिल रहा है. रिपोर्टों के मुताबिक एलएसजी ने निकोलस पूरन, मयंक यादव, आयुष बडोनी, रवि बिश्नोई और मोहसिन खान को रिटेन करने का फैसला कर लिया है. आईपीएल 2024 में केएल राहुल का बतौर बल्लेबाज और कप्तान निराशाजनक प्रदर्शन रहा था जिसके बाद से ही उनका रिलीज होना तय माना जा रहा था.
श्रेयस अय्यर (Sreyas Iyer)
श्रेयस अय्यर केकेआर के साथ 2022 से बने हुए हैं. उनकी कप्तानी में केकेआर ने आईपीएल 2024 का खिताब जीता था. लेकिन रिपोर्टों के मुताबिक केकेआर श्रेयस को रिटेन नहीं करने जा रही है. वहीं खबरे ये भी हैं कि श्रेयस को भी किसी दूसरी टीम से बड़ा ऑफर मिला है.
मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc)
केकेआर ने पिछले सीजन मिचेल स्टार्क को रिकॉर्ड 24.75 करोड़ में खरीद IPL इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया था लेकिन आईपीएल 2025 के लिए टीम उन्हें रिटेन करने के मूड में नहीं है. स्टॉर्क की कीमत उनकी रिटेंशन में सबसे बड़ी बाधा है. बता दें कि केकेआर को चैंपियन बनाने में बाएं हाथ के इस दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज का अहम रोल रहा था.
फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis)
फाफ डु प्लेसिस का आरसीबी के लिए बतौर बल्लेबाज बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. लेकिन 40 साल के हो चुके इस बल्लेबाज के रिटेंशन में उनकी उम्र बड़ी बाधा साबित हो रही है.
डेवन कॉन्वे (Devon Conway)
सीएसके के लिए डेवन कॉन्वे ने पिछले 3 साल में गायकवाड़ के साथ सलामी बल्लेबाज की भूमिका सफलता पूर्वक निभाई है. 2023 में सीएसके को खिताब दिलाने में भी कॉन्वे का अहम योगदान रहा था लेकिन सीएसके न्यूजीलैंड के इस धुरंधर बल्लेबाज को रिटेन नहीं कर रही है.
Read also:- टीम इंडिया की सबसे बड़ी टेंशन बना ये दिग्गज, BGT में भी कटाएगा नाक