भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है. न्यूजीलैंड पहले ही 2 जीत दर्ज कर चुकी है. अब वह टीम इंडिया को क्लिन स्वीप करना चाहेगी. हालांकि, ये सीरीज भारतीय टीम पहले ही हार चुकी है. न्यूजीलैंड की टीम ने शुरुआती दो मैचों में टीम इंडिया को मात दी. 12 साल में पहली बार रहा जब टीम इंडिय अपने घर में टेस्ट सीरीज हारी.
बुमराह की जगह हर्षित को मिल सकता है मौका
वहीं टीम इंडिया, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को देखते हुए हर हाल में इस मैच को जीतना चाहेगी. इस बीच खबर है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को तीसरे मैच में आराम दिया जाएगा और उनकी जगह हर्षित राणा टीम इंडिया में डेब्यू कर सकते हैं.
हर्षित राणा आईपीएल की टीम केकेआर की तरफ से गेंदबाजी करते हैं. आईपीएल 2024 में हर्षित राणा ने केकेआर के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए 13 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने कुल 19 विकेट चटकाए थे. वैसे न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने से पहले वह बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टी 20 मैच खेलने वाले थे, लेकिन बीमार होने की वजह से उन्हें बाहर बैठना पड़ा.
रणजी में भी किया शानदार प्रदर्शन
हर्षित ने रणजी ट्राफी में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसकी वजह से उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में मौका मिल सकता है. अगर बुमराह के बारे में बात करें तो उन्हें अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मैच में देखा जाएगा. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट खेले जाएंगे और यह सीरीज 22 नवंबर से शुरू होगी.
भारत की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.