Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर बीसीसीआई और पीसीबी के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. दोनों क्रिकेट बोर्ड ICC के माध्यम से अपनी बात रख रहे हैं लेकिन फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है. बीसीसीआई द्वारा आईसीसी को चैंपियंस ट्रॉफी के संबंध में एक अहम संदेश दिया गया था जिसके बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी आईसीसी को पत्र लिखा है. आईए जानते हैं कि दोनों ही क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से क्या कहा है.
BCCI ने ICC से क्या कहा?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईसीसी को ये संदेश दिया था कि वे सुरक्षा कारणों की वजह से भारतीय क्रिकेट टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान नहीं भेजेंगे. बीसीसीआई के मुताबिक भारत सरकार टीम इंडिया को पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दे रही है. बीसीसीआई के इस संदेश को आईसीसी ने पीसीबी तक पहुंचा दिया. इसके बाद अब पीसीबी ने आईसीसी के सामने अपना पक्ष रखा है.
PCB ने ICC से क्या कहा?
पाकिस्तानी मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक पीसीबी ने आईसीसी को पत्र लिखा है. इसमें बोर्ड ने आईसीसी से बीसीसीआई द्वारा लिखित उस पत्र की कॉपी मांगी है जिसमें सुरक्षा कारणों से भारत सरकार ने टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं जाने संबंधी आदेश दिया गया है. पीसीबी की इस कार्रवाई के बाद दोनों देशों के बीच एक बार फिर राड़ बढ़ना तय है.
छिन सकता है आयोजन का अधिकार
रिपोर्टों के मुताबिक बीसीसीआई ने आईसीसी से चैंपियंस ट्रॉफी को हाईब्रिड मॉडल में आयोजित करने की मांग की है. ICC इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को तैयार करने की कोशिश कर रहा है. अगर पीसीबी हाईब्रिड मॉडल के लिए तैयार नहीं होती है तो उसे चैंपियंस ट्रॉफी आयोजन का अधिकार छिनकर साउथ अफ्रीका सौंपा जा सकता है. भारत ने अपने मैचों के लिए यूएई या श्रीलंका को वेन्यू के रुप में चयनित किया है. यूएई फिलहाल बतौर होस्ट आगे चल रहा है. बता दें कि इस मेगा इवेंट का आधिकारिक आयोजन फरवरी मार्च के महीने में पाकिस्तान में प्रस्तावित है.