Tilak Varma: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेले गए तीसरे टी 20 मैच में बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया. 22 साल के इस युवा खिलाड़ी ने 56 गेंदों में 7 छक्के और 8 चौके लगाते हुए नाबाद 107 रन की पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत ही भारतीय टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन बना सकी. टी 20 आई में शतक लगाने वाले तिलक 12 वें भारतीय खिलाड़ी हैं. आईए देखते हैं कि भारत की तरफ से टी 20 में किन बल्लेबाजों ने शतक लगाए हैं…
अंतरराष्ट्रीय टी 20 में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
रोहित शर्मा- अपनी कप्तानी में भारत को टी 20 विश्व कप 2024 में चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा ने 5 टी 20 शतक लगाए हैं.
सूर्यकुमार यादव- सूर्यकुमार यादव ने टी 20 में 4 शतक लगाए हैं.
केएल राहुल- केएल राहुल ने टी 20 में 2 शतक लगाए हैं.
संजू सैमसन- संजू सैमसन ने टी 20 में 2 शतक लगाए हैं.
टी 20 में शतक लगाने वाले अन्य भारतीय
भारत के लिए सुरेश रैना, विराट कोहली, दीपक हुड्डा, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने 1-1 शतक लगाया है. भारत के लिए सबसे तेज टी 20 शतक रोहित शर्मा ने लगाया है. रोहित 35 गेंद में शतक लगाया था.
Read Also- Champions Trophy 2025: पीसीबी ने ICC को लिखा पत्र, जानें क्या लिखा?