RCB Squad For IPL 2025: अगले सीजन के लिए ऐसा है आरसीबी का स्कवॉड

RCB Squad For IPL 2025: अगले सीजन के लिए ऐसा है आरसीबी का स्कवॉड

RCB Squad For IPL 2025:  इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को आयोजित किया गया था. सभी 10 टीमों ने अपने बजट और रणनीति के मुताबिक खिलाड़ी खरीदे और अब उन्हीं खिलाड़ियों के दम पर आईपीएल 2025 का खिताब जीतने उतरेगी. नीलामी में आरसीबी 83 करोड़ रुपये पर्स में लेकर उतरी थी.

ऑक्शन में टीम ने हर बार की तरह इस बार भी अपने फैसलों से हैरान किया. फिल साल्ट के होते हुए विकेटकीपर जितेश शर्मा को 11 करोड़ में खरीदना, कई बड़े खिलाड़ियों के लिए बोली न लगाना, सिराज, मैक्सवेल, फाफ के लिए RTM का इस्तेमाल न करना जैसे फैसले हैरान करने वाले रहे. वहीं भुवनेश्वर कुमार और जोश हेजलवुड को खरीदना अच्छे फैसलों में रहा. आईए आरसीबी स्कवॉड पर नजर डालते हैं…

RCB द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी

विराट कोहली (21 करोड़), रजत पाटीदार ( 11 करोड़), यश दयाल (5 करोड़)

RCB द्वारा ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ी

जोश हेजलवुड ( गेंदबाज, 12.5 करोड़), फिल साल्ट (विकेटकीपर, 11.5 करोड़), जितेश शर्मा (विकेटकीपर, 11 करोड़), भुवनेश्वर कुमार (गेंदबाज 10.75 करोड़), लियाम लिविंगस्टोन (ऑलराउंडर 8.75 करोड़) , रसिख दार (गेंदबाज 6 करोड़) , क्रुणाल पंड्या (ऑलराउंडर 5.75 करोड़), टिम डेविड (ऑलराउंडर 3 करोड़ ),जैकब बेथेल (ऑलराउंडर 2.6 करोड़), सुयश शर्मा (गेंदबाज 2.6 करोड़), देवदत्त पडिक्कल (बल्लेबाज 2 करोड़ ), नुवान थुशारा (गेंदबाज 1.6 करोड़ ), रोमारियो शेफर्ड (ऑलराउंडर 1.5 करोड़), लुंगी एनगिडी (गेंदबाज 1 करोड़ ), स्वप्निल सिंह (ऑलराउंडर 0.5 लाख ), अभिनंदन सिंह (गेंदबाज 0.3 लाख), मनोज भंडारे (ऑलराउंडर 0.3 लाख ), मोहित राठी (गेंदबाज 0.3 लाख ) स्वास्तिक चिकारा (बल्लेबाज 0.3 लाख )