IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट में भारत के फायदे के लिए रोहित शर्मा ले सकते हैं ये बड़ा फैसला

IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट में भारत के फायदे के लिए रोहित शर्मा ले सकते हैं ये बड़ा फैसला

Rohit Sharma IND vs AUS:  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच  6 दिसंबर से एडिलेड में दूसरा टेस्ट शुरु होने जा रहा है. पहला टेस्ट जीत 5 मैचों की  सीरीज में 1-0 की लीड ले चुकी टीम इंडिया एडिलेड टेस्ट में भी जीत दर्ज करने की तैयारी के साथ उतरेगी. इस टेस्ट में नियमित कप्तान रोहित शर्मा भी प्लेइंग XI का हिस्सा होंगे. लेकिन टेस्ट शुरु होने से पहले रोहित शर्मा को लेकर  एक बड़ी खबर आ रही है.

रोहित शर्मा ले सकते हैं ये फैसला

रोहित शर्मा एक सलामी बल्लेबाज हैं और तीनों ही फॉर्मेट में लंबे समय से अलग अलग जोड़ीदारों के साथ भारत के लिए पारी की शुरुआत करते रहे हैं. लेकिन एडिलेड टेस्ट में केएल राहुल के लिए रोहित अपना ओपनिंग स्पॉट छोड़ सकते हैं.  गिल के नहीं खेलने की स्थिति में वे 3 नंबर और गिल खेलते हैं तो फिर वे  5 या  6 नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं.

ये है वजह

रोहित शर्मा का प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में अच्छा नहीं रहा था. अच्छी शुरुआत न मिलने की वजह से भारत को हार का सामना करना पड़ा था. रोहित की गैरमौजूदगी में राहुल और जायसवाल ने पर्थ टेस्ट में पारी की शुरुआत की थी और दूसरी पारी में रिकॉर्ड 201  रन की साझेदारी की थी.  इस साझेदारी को तोड़ना भारत के लिए खतरनाक हो सकता है. इसलिए रोहित केएल राहुल को ओपनिंग भेज  खुद नीचे आने का फैसला ले सकते हैं.

रोहित-राहुल का ओपनिंग रिकॉर्ड

रोहित ने टेस्ट करियर की शुरुआत 2013 में की थी लेकिन 2019 से वे बतौर ओपनर टेस्ट का हिस्सा हैं. रोहित अबतक 64 टेस्ट की 111 पारियों में 64 पारी बतौर ओपनर खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 9 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं. उनका औसत 44.02 है. ओवर ऑल रोहित ने 12 शतक की मदद से 4271 रन बनाए हैं. वहीं राहुल ने 2014 में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी. 54 टेस्ट की 93 पारियों में 8 शतक लगाते हुए वे 3084 रन बना चुके हैं. इसमें 86 प्रतिशत यानि 2654 रन बतौर ओपनर ही बनाए हैं.

Read Also-  CSK Squad For IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए ऐसी है सीएसके की स्कवॉड

Read Also-  RCB Squad For IPL 2025: अगले सीजन के लिए ऐसा है आरसीबी का स्कवॉड