Ajinkya Rahane: भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-0 से जीत ली. इस सीरीज में यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की लेकिन एक बल्लेबाज जिससे इस सीरीज के दौरान बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही थी वो पूरी तरह फ्लॉप साबित हुआ. हम बात कर रहे हैं 17 महीने के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया में वापसी करने वाले अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की.
क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस ये उम्मीद कर रहे थे कि ये दिग्गज खिलाड़ी वेस्टइंडीज दौरे पर शानदार प्रदर्शन करेगा संभवत: रोहित शर्मा के बाद टेस्ट फॉर्मेट का कप्तान बनेगा लेकिन ऐसा नहीं हो सका. अब सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) रहाणे पर बड़ा बयान दिया है.
कार्तिक ने बताई रहाणे की कमजोरी
भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी और एशेज में कमेंट्री कर रहे दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)पर अपनी राय रखते हुए कहा है कि, ‘वेस्टइंडीज दौरे पर रहाणे के प्रदर्शन से निराश हूँ, उन्हें इस दौरे पर अच्छी बल्लेबाजी करनी चाहिए थी. दरअसल, उनकी यही कमजोरी है. वे अपने प्रदर्शन में निरंतरता बरकरार नहीं रख पाते हैं और यही वजह है कि उन्हें पिछली बार टीम से बाहर कर दिया गया था.’
साउथ अफ्रीका सीरीज महत्वपूर्ण
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कहा कि, अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें हम बड़े मौकों पर खेलते हुए देखना चाहते हैं. उन्होंने विदेशी दौरों पर अपने प्रदर्शन से ये साबित भी किया है कि वे बड़े इवेंट के खिलाड़ी हैं. इसका उदाहरण विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल था जिसमें वे दोनो पारियों में टीम इंडिया के टॉप स्कोरर रहे थे.
इसलिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हम निश्चित रुप से देखेंगे लेकिन उनके लिए ये सीरीज काफी महत्वपूर्ण होगी. अगर वे फ्लॉप रहे तो फिर उनके लिए टीम इंडिया के रास्ते बंद हो सकते हैं.
17 माह बाद यादगार वापसी
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)2022 की शुरुआत में साउथ अफ्रीका दौरे पर गई भारतीय टीम का हिस्सा थे. इस सीरीज में भारतीय टीम को हार मिली थी और खराब प्रदर्शन के कारण अजिंक्य रहाणे को टीम से बाहर कर दिया गया था. इसके बाद रणजी ट्रॉफी और IPL 2023 में दमदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 17 माह बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम में वापसी की और टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनकर उभरे.
बीसीसीआई ने उनके प्रदर्शन से खुश होकर उन्हें टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाकर वेस्टइंडीज दौरे पर भेजा. ये दौरा अजिंक्य रहाणे के लिए निराशाजनक रहा. अगली सीरीज जो साउथ अफ्रीका खिलाफ है वो उनके करियर के लिए अहम है.
अगर उनका प्रदर्शन अच्छा रहा तो वे टेस्ट टीम के कप्तान हो सकते हैं लेकिन अगर वे फ्लॉप रहे तो वे टीम से बाहर हो सकते हैं और फिर वापसी शायद मुश्किल हो. मध्यक्रम के इस दिग्गज बल्लेबाज ने 85 मैचों की 144 पारियों में 12 शतक और 26 अर्धशतक लगाते हुए 5,077 रन बनाए हैं।