वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे के बाद एशिया कप, ODI विश्व कप 2023 के लिए इस खिलाड़ी का चुना जाना तय

Asia Cup 2023: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच बारबडोस में खेला गया. इस मैच में भारतीय गेंदबाजी के सामने एकबार फिर वेस्टइंडीज की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और सिर्फ 23 ओवर में 114 के स्कोर पर सिमट गई. 115 के स्कोर को हासिल करने में टीम इंडिया को ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा.

सिर्फ 22.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाकर भारत ने 5 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की. इस मैच में एक खिलाड़ी ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से न सिर्फ इस सीरीज बल्कि आगामी एशिया कप (Asia Cup 2023) और विश्व कप में भी अपनी जगह पक्की कर ली.

शानदार प्रदर्शन से जीता दिल

भारत की वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में मिली जीत में लेग स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने बड़ी भूमिका निभाई बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने 3 ओवर की गेंदबाजी की और उसमें 2 ओवर मेडन डालते हुए 6 रन देकर 4 विकेट झटक लिए. ये कुलदीप यादव की ही बेहतरीन गेंदबाजी थी कि भारत वेस्टइंडीज को 114 पर रोकते हुए 5 विकेट से मैच जीत सका. इस शानदार प्रदर्शन के लिए इस गेंदबाज को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.

एशिया कप और विश्व कप में जगह हुई पक्की

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारत को सभी मैच श्रीलंका में खेलने हैं. इस बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. इसके अलावा भारत में अक्टूबर नवंबर में वनडे विश्व कप खेला जाना है.

श्रीलंका और भारत की पिच स्पिनर के अनुकूल होती है. यही वजह है कि टीम इंडिया एक ऐसे स्पिनर की तलाश में है जो विपक्षी टीम की मुश्किल बढ़ाए. कुलदीप यादव पर इस भूमिका को निभाने के लिए चयनकर्ताओं की नजर थी.

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में घातक गेंदबाजी करते हुए कुलदीप ने चयनकर्ताओं को इस बात का एहसास दिला दिया है कि उनकी नजर सही जगह पर है. इस प्रदर्शन के बाद ये तय हो गया है एशिया कप और विश्व कप में भारत के मुख्य स्पिनर के रुप में उनका चयन तय है.

कुलदीप यादव का वनडे रिकॉर्ड

कुलदीप यादव का वनडे रिकॉर्ड शानदार रहा है. उन्हें मौके कम मिले हैं लेकिन जब भी मौका मिला है उन्होंने टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है और जीत में अहम भूमिका निभाई है. 2017 में अपने वनडे करियर की शुरुआत करने वाला ये गेंदबाज अबतक 82 मैचों में 138 विकेट ले चुका है और आगामी एशिया कप (Asia Cup 2023) और विश्व कप में भारत का ट्रंप कार्ड हो सकता है.