Rahul Dravid: भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है. भारतीय क्रिकेट फैंस को उम्मीद थी कि टीम इंडिया वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को आसानी से हरा देगी लेकिन हुआ ठीक उल्टा. पहले वनडे में मुश्किल से जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम दूसरे वनडे में 181 रन पर ढ़ेर हो गई और 6 विकेट से मैच गंवा बैठी. भारत के इस निराशाजनक प्रदर्शन के पीछे फ्लॉप मध्यक्रम बल्लेबाजी है. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) दोनों मैचों में फ्लॉप रहे तो संजू सैमसन (Sanju Samson) दूसरे वनडे में मिले मौके को भूना नहीं पाए. अब तीसरे वनडे में इन दोनों में से कौन खेलेगा ये भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के एक बयान से स्पष्ट हो गया है.
राहुल द्रविड़ का इशारा इस खिलाड़ी की ओर
दूसरे वनडे में 6 विकेट से मिली हार के बाद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने सूर्यकुमार यादव पर बयान देते हुए कहा कि, सूर्यकुमार यादव एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन वे टी 20 की सफलता को वनडे में नहीं दुहरा पाए हैं. हम उन्हें जितने मौके दे सकते हैं, देंगे. अब सूर्यकुमार यादव को तय करना है कि वे वनडे खेलना चाहते हैं या नहीं. राहुल द्रविड़ के इस बयान से साफ हो गया कि तीसरे वनडे में जब रोहित शर्मा और विराट कोहली आएंगे तो टीम से बाहर होने वाले अक्षर पटेल और संजू सैमसन होंगे न की सूर्यकुमार यादव.
लगातार फ्लॉप होने के बावजूद मौका
सूर्यकुमार यादव टी 20 में वर्ल्ड नंबर वन बल्लेबाज हैं लेकिन वनडे क्रिकेट में वे बिल्कुल असफल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीन वनडे में शून्य पर आउट होने के बाद भी उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में पहले दो वनडे में फ्लॉप रहे हैं. इसके बावजूद टीम इंडिया मैनेजमेंट उनके साथ खड़ी नजर आ रही है. राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का हालिया बयान सूर्या के लिए उनके समर्थन का ही इशारा करता है.
संजू सैमसन के साथ दोहरी नीति
राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा है कि सूर्या को उनकी प्रतिभा की वजह से वनडे में फ्लॉप होने के बावजूद मौके दिए जा रहे हैं लेकिन आखिर संजू सैमसन के लिए कोच की ये नीति क्यों नहीं है. आखिर इस खिलाड़ी के साथ टीम इंडिया दोहरा व्यवहार क्यों कर रही है. संजू सैमसन की प्रतिभा सूर्यकुमार यादव से कम नहीं है लेकिन उन्हें लंबे अंतराल के बाद किसी एक मैच में खिलाया जाता है और उम्मीद की जाती है कि वे उसी मैच में बड़ी पारी खेले. आखिर उन्हें अपनी प्रतिभा को साबित करने के कुछ मौके लगातार क्यों नहीं दिए जाते. ये भारतीय टीम मैनेजमेंट के डबल स्टैंडर्ड को दिखाता है. तीसरे वनडे में अगर सैमसन को जगह नहीं मिलती है तो ये उनके साथ हो रही दोहरे व्यवहार पर एक मुहर की तरह होगी.
ये भी पढ़ें- अब यही दिन देखना बाकी था…हार्दिक पंड्या की कप्तानी में विराट कोहली की हुई बेइज्जती!