World Cup 2023 में ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलेगा ये भारतीय मूल का खिलाड़ी

World Cup 2023: भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. विश्व कप के लिए टीम की घोषणा करने वाली ऑस्ट्रेलिया (Australian Cricket Team) पहली टीम है. 5 बार वनडे विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम की वनडे विश्व कप 2023 में अगुआई पैट कमिंस करेंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप टीम में दो हैरान करने वाले निर्णय लिए है. पहला निर्णय ये है कि दिग्गज बल्लेबाज मार्नश लाबुशेन को टीम से बाहर कर दिया गया है वहीं भारतीय मूल के एक युवा खिलाड़ी को विश्व कप टीम (World Cup 2023) में जगह दी गई है. आईए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में…

पंजाब से संबंध रखता है ये खिलाड़ी

Tanveer Sangha
Tanveer Sangha

विश्व कप (World Cup 2023) के लिए घोषित ऑस्ट्रेलियाई टीम में लेग स्पिनर तनवीर सांधा (Tanveer Sangha) को शामिल किया गया है. 21 साल के तनवीर सांघा पंजाब के जालंधर के रहीमपुर से संबंध रखते हैं. 1997 में उनके पिता पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया गए थे और फिर वहीं बस गए. तनवीर संघा का परिवार सिडनी में रहता है. उन्होने ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक डेब्यू नहीं किया है. अगर विश्व कप के दौरान भारत के खिलाफ उन्हें प्लेइंग XI में जगह मिलती है तो उनका डेब्यू उनके अपने देश भारत के खिलाफ होगा.

तनवीर सांघा का करियर

तनवीर सांघा (Tanveer Sangha) न्यू साउथ वेल्स की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. वे एक बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हैं. भारत की स्पिन पिचों को देखते हुए ही उनका चयन ऑस्ट्रेलियाई टीम में हुआ है. 2020 में हुए अंडर 19 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट (15 विकेट) लेने वाले तनवीर सांघा ने 8 प्रथम श्रेणी मैचों में 24 तथा 5 लिस्ट ए मैचों में 7 विकेट लिए हैं. तनवीर बीग बैश लीग और द हंड्रेड में भी खेलते हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम को विश्व कप (World Cup 2023) में तनवीर से काफी उम्मीदें होंगी.

विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क , मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान टीम को सरकार से ICC World Cup 2023 के लिए भारत आने के अनुमति