WI vs IND: Suryakumar Yadav की धुआंधार पारी से तीसरे टी 20 में भारत 7 विकेट से जीता

WI vs IND: भारतीय टीम ने गुयाना में खेले गए टी 20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज जीतने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. भारतीय टीम को जीत के लिए 160 रनों की जरुरत थी. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के 44 गेंदों में 4 छक्के और 10 चौकों की मदद से खेली गई 83 रनों की आक्रामक पारी के दम पर 17.5 ओवर में  3 विकेट पर 164 रन बनाकर 7 विकेट से मैच अपने नाम किया. तिलक वर्मा 49 और हार्दिक पांड्या 20 रन पर नाबाद रहे. यशस्वी जायसवाल 1 तो शुभमन गिल 6 रन बनाकर आउट हुए.

वेस्टइंडीज ने बनाए थे 159 रन

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की थी और पहले विकेट के लिए ब्रैंडन किंग और काइल मायर्स ने 55 रन जोड़ दिए थे लेकिन इसके बाद विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे और विंडिज 20 ओवर में 5 विकेट पर 159 रन बना सकी. ब्रैंडन किंग ने 42, कप्तान रोवमन पॉवेल ने नाबाद 40, काइल मायर्स ने 20 और निकोलस पूरन ने 20 रन बनाए.

कुलदीप यादव ने की शानदार गेंदबाजी

भारत की तरफ से बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी की. यादव ने 4 ओवर में सिर्फ 28 रन देकर 3 विकेट लिए. एक ही ओवर में निकोलस पूरन और ब्रैंडन किंग को आउट कर उन्होंने वेस्टइंडीज को 159 पर रोकने में बड़ी भूमिका निभाई. अक्षर पटेल और मुकेश कुमार को 1-1 विकेट मिले.

टीम इंडिया की उम्मीद जिंदा

5 मैचों की सीरीज में भारत को शुरुआती 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद टीम इंडिया पर सीरीज हार का खतरा मंडराने लगा था. हार का खतरा अभी टला नहीं है लेकिन इस मैच में जीत के साथ भारत ने सीरीज जीत की उम्मीद अभी जिंदा रखी है. अगर टीम अगले दो मैच जीतने सफल रही तो सीरीज जीत सकती है वहीं वेस्टइंडीज को अगले 2 मैचों में सीरीज जीतने के लिए 1 जीत की जरुरत है.

ये भी पढ़ें- Babar Azam से शादी करेगा ये पूर्व पाकिस्तानी कप्तान, खुलेआम किया प्यार का इजहार