IRE vs IND: पहले टी 20 में आयरलैंड पर भारत की आसान जीत, जसप्रीत बुमराह रहे प्लेयर ऑफ द मैच

IRE vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम ने 3 मैचों की टी 20 सीरीज के पहले मैच में आयरलैंड को हराकर सीरीज में 1-0 की लीड ले ली है. पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए थे. बैरी मैक्केर्थी ने 51 और कर्टिस कैंफर ने 39 रन बनाए थे. टीम इंडिया ने 6.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 47 रन बनाए थे कि बारिश शुरु हो गई और फिर डकवर्थ लुईस नियम के तहत भारत को 2 रन से विजयी घोषित कर दिया गया.

पहले मैच में ही चमके जसप्रीत बुमराह

टी 20 में बतौर कप्तान अपना पहला मैच खेल रहे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की लगभग 11 माह बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी काफी शानदार रही. यॉर्क किंग ने अपने पहले ही ओवर में आयरलैंड के 2 खिलाड़ियों को पेवेलियन भेज मैच में भारत की पकड़ मजबूत कर दी थी. उन्होंने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिए. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

IRE vs IND: गेंदबाजी रही शानदार

मैच में न सिर्फ जसप्रीत बुमराह बल्कि प्रसिद्ध कृष्णा, रवि विश्नोई ने भी अच्छी गेंदबाजी की. आखिरी ओवर को छोड़ दिया जाए तो अर्शदीप सिंह ने भी शानदार गेंदबाजी की.  प्रसिद्ध कृष्णा और रवि विश्नोई  ने 2-2 जबकि अर्शदीप सिंह को 1 विकेट मिला.

IRE vs IND: बल्लेबाजी का टेस्ट बाकी

आयरलैंड के खिलाफ इस मैच में भारतीय गेंदबाजी का तो टेस्ट हो गया और उसे पास भी करार दिया जाएगा लेकिन बल्लेबाजों का टेस्ट होना अभी बाकी है. भारत जीत बेशक गया लेकिन हमने यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा को सस्ते में खोया. मैच अभी लंबा जाना था. इसलिए अगले मैच में भारतीय गेंदबाजी के साथ साथ टीम इंडिया की बल्लेबाजी पर भी नजर रहेगी.

Read Also:- रोहित शर्मा सही गाली देता है, आखिरी ओवर में 22 रन लुटाकर ट्रोल हुए Arshdeep Singh