Sanju Samson ने धमाकेदार पारी खेल एशिया कप 2023 के लिए ठोका दावा

Sanju Samson ने धमाकेदार पारी खेल एशिया कप 2023 के लिए ठोका दावा

Sanju Samson: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन वेस्टइंडीज दौरे पर बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे. वनडे और टी 20 की 5 पारियों में सैमसन के बल्ले से सिर्फ 1 अर्धशतक निकला था. इसके बाद सैमसन (Sanju Samson) की काफी आलोचना हुई थी और माना जाने लगा कि अब वे बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज एशिया कप 2023 और फिर विश्व कप 2023 में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे लेकिन इस विस्फोटक बल्लेबाज ने उम्मीद नहीं छोड़ी है और इसका असर आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी 20 में देखने को मिला.

26 गेंदों में कूटे 40 रन

संजू सैमसन (Sanju Samson) को आयरलैंड की खिलाफ हुए पहले मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला लेकिन दूसरे मैच में हाथ आए मौके को उन्होंने हाथ से जाने नहीं दिया. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे सैमसन ने सिर्फ 26 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के लगाते हुए 40 रनों की पारी खेली. तेजी से रन बनाने की कोशिश में वे स्पिनर बेंजामिन व्हाइट की गेंद पर बोल्ड हो गए. लेकिन उनकी इस पारी ने भारत के कुल स्कोर 185 की मजबूत नींव रखी.

एशिया कप के लिए ठोका दावा

वेस्टइंडीज दौरे पर खराब प्रदर्शन के बाद संजू सैमसन (Sanju Samson) का एशिया कप से बाहर होना तय माना जा रहा था लेकिन इस 40 रन की छोटी लेकिन आकर्षक और महत्वपूर्ण पारी के दम पर उन्होंने इस मेगा इवेंट में अपने लिए उम्मीद जिंदा रखी है. 21 अगस्त को जब अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति टीम की घोषणा के लिए बैठेगी तो संजू सैमसन वहां चर्चा में जरुर रहेंगे और संभव है उन्हें एशिया कप में मौका मिल जाए.

सैमसन को दो वजहों से मिल सकता है मौका

संजू सैमसन (Sanju Samson) को एशिया कप में दो वजहों  से मौका मिल सकता है. पहला ये कि उनका वनडे फॉर्मेट में रिकॉर्ड अच्छा रहा है. वेस्टइंडीज में भी उन्होंने अर्धशतक जड़ा था. दूसरा तिलक वर्मा को मध्यक्रम का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन पिछले 3 मैचों में वे फ्लॉप रहे हैं. इस वजह से भी अनुभवी सैमसन को उनपर प्राथमिकता दी जा सकती है.

Read Also:- Pakistan मैच पर फिर से साया, अब हैदराबाद में World Cup गेम में सुरक्षा पर सवाल