Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम ने आयरलैंड को दूसरे टी 20 मैच में 33 रन से हराकर 3 टी 20 मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है. टीम इंडिया इस मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभाग में आयरलैंड पर भारी पड़ी और बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए न सिर्फ मैच जीता बल्कि लगातार दूसरी बार आयरलैंड को उसी की धरती पर टी 20 सीरीज में हराया. इस मैच में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.
अर्शदीप से पीछे छूटे बुमराह और चहल
अर्शदीप सिंह ने इस मैच में 4 ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट ले. ये उनके टी 20 करियर का 50 वां विकेट था. उन्होंने 50 विकेट का आंकड़ा अपने करियर के 33 वें मैच में छुआ. इस दौरान वे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और युजवेंद्र चहल से आगे निकल गए. युजवेंद्र चहल को 50 टी 20 विकेट उनके 34 वें मैच में मिला था जबकि बुमराह को 50 टी 20 विकेट 41 मैच में मिले थे. इस प्रकार टी 20 में तेज 50 विकेट लेने के मामले में अर्शदीप बुमराह और चहल से आगे निकल गए.
कुलदीप यादव पहले स्थान
भारत की तरफ से टी 20 में सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड बाएं हाथ के करिश्माई स्पिनर कुलदीप यादव के नाम है. कुलदीप यादव ने अपने करियर के 30 वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी. कुलदीप अबतक 32 टी 20 मैचों में 52 विकेट ले चुके हैं.
मैच का हाल
भारत और आयरलैंड के बीच हुए दूसरे मैच पर नजर डालें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम इंडिया ने ऋतुराज गायकवाड़ के 58, संजू सैमसन के 40 और रिंकू सिंह के 38 रन की मदद से 5 विकेट पर 185 रन बनाए थे. आयरलैंड की टीम 8 विकेट पर 152 रन ही बना सकी और मैच 33 रन से हार गई. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), प्रसिद्ध कृष्णा और रवि विश्नोई ने 2-2 जबकि अर्शदीप सिंह को 1 विकेट मिला. रिंकू सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
Read Also:- Rahkeem Cornwall, ‘सबसे भारी क्रिकेटर’, का CPL 2023 में रन-आउट वीडियो वायरल