एशिया कप और विश्व कप 2023 में कुछ ही सप्ताह बचे हैं और सभी क्रिकेटर अपने चरम पर रहना चाहते है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) भी अपने आप को दोनों टूर्नामेंट कि तैयारी में ज़ोरशोर से लगा चुके हैं और उन्हें उम्मीद होगी कि अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ तीन वनडे कि श्रृंखला जो श्रीलंका के में उनका बल्ला चलेगा और वो आने वाले बड़े मैचों के लिए तैयार रहेंगे।
लेकिन अफ़ग़ानिस्तान के साथ पहले वनडे में जो श्रीलंका के हम्बनटोटा में आज (22 अगस्त 2023) खेला जा रहा है, बाबर आजम (Babar Azam) के लिए बल्ले के साथ निराशाजनक रहा। टॉस जीतने के बाद पाकिस्तानी कप्तान ने बल्लेबाज़ी का फैसला लिया पर वो खुद स्कोरबोर्ड पर अपने नाम के आगे कोई रन न लिखा सके।
मैच के दुसरे ही ओवर में बाबर आज़म (Babar Azam) अफ़ग़ानिस्तान के ऑफ़ स्पिनर मुजीब उर रहमान के गेंद पर शुन्य पर LBW आउट हो गए। मुजीब ऑफ स्टंप पर फुल डिलीवरी कि और बाबर आज़म ने बचाव करना चाहा लेकिन गेंद सीधे उनके पैड पर लगी और अफ़ग़ानिस्तान के खिलाडियों ने ज़ोरदार अपील कि। अंपायर ने तुरंत अपनी ऊँगली उठा बाबर को जीरो पर आउट करार दिया।
बाबर (Babar Azam) ने नॉन-स्ट्राइकर इमाम-उल-हक के साथ बातचीत करने के बाद डीआरएस का इस्तेमाल कर रिव्यु लिया परन्तु वो भी काम न आया और तीसरे अंपायर ने फील्ड अंपायर के फैसले को सही ठहराया। रीप्ले से पता चला कि गेंद स्टंप्स पर जाकर लगी होती और डीआरएस ने 3 रेड लाइट दिखाए। पाकिस्तानी कप्तान ने अपनी छोटी सी पारी में सिर्फ तीन गेंदों का सामना किया और जीरो पर आउट हो कर वापस पवेलियन चले गए।
अफगानिस्तान की शुरुआत शानदार रही और फजाहक फारूकी ने पहले ही ओवर में ओपनर फखर जमान को आउट कर दिया।
पाकिस्तान 30 अगस्त को मुल्तान में अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत करेगा और 2 सितंबर को चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से श्रीलंका के पल्लेकेले (कैंडी) से खेलेगा।