AFG vs PAK: 14 चौके और 3 छक्के, Rahmanullah Gurbaz के सामने शाहीन, हारिस, नसीम ने घुटने टेके

AFG vs PAK: 14 चौके और 3 छक्के, Rahmanullah Gurbaz के सामने शाहीन, हारिस, नसीम ने घुटने टेके

AFG vs PAK: श्रीलंका में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार पलटवार किया और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करते हुए स्कोर बोर्ड पर 300 रन का स्कोर खड़ा कर दिया. अफगानिस्तान के इस बेहतरीन प्रदर्शन के पीछे सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) हीरो बनकर उभरे और मैराथन शतकीय पारी खेलते हुए बड़े स्कोर की नींव रखी.

शाहीन, रऊफ और नसीम बेअसर

सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) ने पहले मैच में अफगानिस्तान को 59 रन पर ढ़ेर करने वाली पाकिस्तान की पेस बैट्री शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और मोहम्मद नसीम की तेज रफ्तार धार को कुंद करते हुए बेहतरीन शतकीय पारी खेली. ये तीनों गेंदबाज गुरबाज को आउट करने के तमाम तरीकों को अपनाने के बाद भी नाकाम रहे. 21 साल के इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 151 गेंदों पर 151 रनों की पारी खेली जिसमें 14 चौके और 4 छ्क्के लगाए.

करियर का पांचवां शतक

रहमानुल्लाह गुरबाज के वनडे करियर की ये सर्वश्रेष्ठ पारी थी और उनके करियर का ये पांचवां शतक था. 23 मैच की 23 पारियों में इस बल्लेबाज ने 2 अर्धशतक और 5 शतक लगाते हुए 948 रन बनाए हैं. गुरबाज की ये बेहतरीन पारी इस बात का सबूत है कि अफगानिस्तान क्रिकेट अब राशिद खान और मोहम्मद नबी से आगे बढ़ चुका है.

दूसरी बड़ी पार्टनरशीप

अफगानिस्तान की तरफ से इस मैच में पहले विकेट के लिए 227 रनों की साझेदारी हुई. रहमानुल्लाह गुरबाज के 151 रन के अलावा इब्राहिम जादरान ने 80 रनों की पारी खेली. ये अफगानिस्तान द्वारा वनडे क्रिकेट में दूसरी बड़ी साझेदारी थी. इससे पहले 8 जुलाई 2023 को इन्हीं दोनों बल्लेबाजों ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले विकेट के लिए 256 रन की साझेदारी की थी.

Read Also:- Shubman Gill ने Rohit Sharma के साथ वर्ल्ड कप में रणनीति के बारे में बताया