ICC ODI Ranking: भारत और ऑस्ट्रेलिया से आगे निकली Pakistan Cricket Team

ICC ODI Ranking: भारत और ऑस्ट्रेलिया से आगे निकली Pakistan Cricket Team

Pakistan Cricket Team: अफगानिस्तान को वनडे सीरीज में 3-0 से हराने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे में जीत के साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम आईसीसी की वनडे रैंकिंग (ICC ODI Ranking) में नंबर वन स्थान पर पहुँच गई है. नंबर वन की रेस में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ा है. पाकिस्तान के 2,725 प्वाइंट हो गए हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के 2714 प्वाइंट हैं.

भारत तीसरे स्थान पर

आईसीसी की वनडे रैंकिंग (ICC ODI Ranking) में पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया के बाद तीसरे स्थान पर भारतीय क्रिकेट टीम है. चौथे स्थान पर न्यूजीलैंड, पांचवें स्थान पर इंग्लैंड, छठे स्थान पर साउथ अफ्रीका, सातवें स्थान पर बांग्लादेश, आठवें स्थान पर श्रीलंका, नौंवे स्थान पर अफगानिस्तान तथा दसवें स्थान पर वेस्टइंडीज है.

टी 20 और टेस्ट में कहां है Pakistan Cricket Team

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) ने वनडे में तो पहली रैंकिंग हासिल कर ली है. अगर टेस्ट और टी 20 की रैंकिंग पर नजर दौड़ाएं तो टी 20 में पाकिस्तान की रैंकिंग चौथी है और वह भारत, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड से पीछे है जबकि टेस्ट में पाकिस्तान छठे नंबर पर है. भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड पाकिस्तान से आगे हैं.

एशिया कप से पहले मानसिक बढ़त

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) का वनडे की रैंकिंग में नंबर वन (ICC ODI Ranking) स्थान पर पहुँचना एशिया कप से पहले एक बड़ी उपलब्धि है जो भारत के खिलाफ होने वाले मैच में उन्हें मानसिक रुप से आगे रखेगी. साथ ही अफगानिस्तान के खिलाफ मिली 3-0 की जीत भी पाकिस्तान के आत्मविश्वास को बढ़ाएगी. अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज जीत पाकिस्तान के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि अगले महीने से सभी मैच पाकिस्तान को श्रीलंका में ही खेलने हैं.

Read Also:- PAK vs AFG: Mujeeb Ur Rahman ने रचा इतिहास, अफगानिस्तान के लिए ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने