ईशान किशन (Ishan Kishan), भारत के 25 वर्षीय विकेटेरकीपर-बल्लेबाज़ ने घरेलु सर्किट और इंडियन प्रीमियर लीग में अपने बल्ले का लोहा मनवा लिया है और वो अब अंतराष्ट्रीय मंच पर टीम इंडिया में स्थापित होने के लिए आतुर हैं। एशिया कप 2023 पहला मौका था जब ईशान किशन को भारत के कट्टर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरने का मौका मिला।
जब उनकी बारी आयी उस समय भारत की पारी पाकिस्तानी पेसर्स के सामने लड़खड़ा रही थी। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के स्टंप्स को शाहीन शाह अफरीदी ने उखाड़ दिया था और श्रेयस अय्यर ने हारिस रऊफ के गेंद को सीधा मिडविकेट पर फ़ख़र ज़मान के हाथों में मार दिया था।
अफरीदी, रऊफ और तीसरे पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ नसीम शाह पूरे फॉर्म में थे जब ईशान किशन (Ishan Kishan) ने मोर्चा संभाला। भारत 48 रन पर तीन विकेट खो चुका था और मैच का 10वा ओवर चल रहा था। अपने बल्लेबाज़ी स्वभाव के विपरीत उन्होंने धीमी शुरुआत की और अपना पहला रन छठी गेंद पर बनाया। परन्तु बारिश ने फिर से मैच को करीब 25 मिनट तक रुकवा दिया और जब खेल शुरू हुआ तो ईशान ने जो पहली गेंद खेली उस पर अपने इरादे ज़ाहिर कर दिए।
पाकिस्तान के सबसे तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ ने एक शार्ट गेंद डाली और ईशान किशन (Ishan Kishan) ने उछाल कर डीप थर्ड के ऊपर से एक शानदार छक्का लगा कर भारत की उम्मीदों को जगाना शुरू किया। उसके बाद उन्होंने पाकिस्तानी पेसर्स और स्पिनर्स के आक्रमण का आत्मविश्स्वास से मुक़ाबला करना शुरू किया। दूसरे छोर पर शुभमन गिल के आउट होने के बाद हार्दिक पंड्या आये।
भारत चार विकेट सिर्फ 66 रन पर खो चुका था और मैच के 15 ओवर भी पूरे नहीं हुए थे। ऐसा लग रहा था की भारतीय बल्लेबाज़ी ने पाकिस्तानी आक्रमण के आगे हथियार डाल दिए हैं। लेकिन ईशान किशन (Ishan Kishan) और हार्दिक पंड्या के इरादे कुछ और थे। धीरे धीरे दोनों ने रन बनाने शुरू किये और विशेष कर ईशान के ख़राब गेंदों को दौंदर्य के बाहर भेजना ज़ारी रखा।
विरोधी टीम के स्पिनर्स और ख़राब क्षेत्ररक्षण ने भी उनकी थोड़ी मदद की और दोनों ने 141 गेंदों में रिकॉर्ड 138 रनों की साझेदारी बनाई, जो एकदिवसीय मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के लिए पांचवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।
Just two wicket keeping batters from Ranchi making India proud! 🇮🇳#INDvPAK | @msdhoni | Ishan Kishan pic.twitter.com/PO90waf8yV
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) September 2, 2023
महेंद्र सिंह धोनी के गृह राज्य झारखंड के लिए घरेलु सर्किट में क्रिकेट खेलने वाले ईशान किशन (Ishan Kishan) पूर्व भारतीय कप्तान के जैसे ही आक्रमण बल्लेबाज़ और एक अच्छे विकेटकीपर भी हैं।
अपने आक्रामक स्ट्रोकप्ले के लिए जाने जाने वाले किशन ने 101.23 की प्रभावशाली स्ट्राइक रेट के साथ 81 गेंदों में नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 82 रन बनाए। पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय पारी में 81 गेंदों में 82 रनों की शानदार पारी के साथ, बिहार के पटना में जन्मे और झारखंड के विकेटकीपर और बाएं हाथ के बल्लेबाज का अब विश्व कप 2023 में खेलना निश्चित है।
एशिया कप के लिए पहली पसंद के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल की चोट के कारण पहले दो मैचों में अनुपस्थिति और ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट के बाद लम्बा इलाज चलना वनडे में झारखंड के 25 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) के लिए सुनहरा मौका लाया है। किशन ने टीम इंडिया प्लेइंग 11 में अपनी जगह पक्की करने के लिए हर संभव कोशिश की और पाकिस्तान के खिलाफ एक बेहद मुश्किल समय में अपनी प्रशभा का प्रदर्शन किया।
Making a 𝗦𝗧𝗔𝗧𝗘𝗠𝗘𝗡𝗧 on the big occasion! 👊
Ladies and gentlemen, Ishan Kishan 🫡#OneFamily #AsiaCup2023 #PAKvIND @ishankishan51 pic.twitter.com/Gq78hId8oX
— Mumbai Indians (@mipaltan) September 2, 2023
अपने छोटे से वनडे इंटरनेशनल करियर में ईशान किशन ने 18 मैचों और 17 पारियों में अपना सातवां एकदिवसीय अर्धशतक बनाकर, किशन ने राहुल को पीछे छोड़ते हुए आगामी विश्व कप के लिए दूसरे विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में अपनी संभावनाएं भी मजबूत कर ली हैं। इस युवा क्रिकेटर के नाम वनडे में संबसे तेज़ दोहरा शतक लगाने का भी रिकॉर्ड है जब इसने 10 दिसंबर 2022 को चट्टोग्राम के जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला के तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में सिर्फ 126 गेंदों पर 210 रन बनाया था।
क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अपने अधिकांश वनडे रन सलामी बल्लेबाज के रूप में बनाने के बाद मध्य क्रम में भी शानदार परियां खेली हैं। उन्हें टीम इंडिया की बल्लेबाजी क्रम में लचीलेपन की आवश्यकता को अच्छी तरह से पूरा किया है। उन्होंने दोहरे शतक के अलावा सलामी बल्लेबाज के रूप में तीन अर्द्धशतक, नंबर 3 पर दो अर्द्धशतक, नंबर 4 पर एक अर्धशतक और अब पाकिस्तान के खिलाफ 5 नंबर पर एक अर्धशतक बनाया है।