Pakistan के पूर्व प्रधानमंत्री ने रोहित, विराट को ट्रोल करने की कोशिश कि, खानी पड़ी मुँह कि

shaheen-afridi-asia-cup-india

पाकिस्तानी (Pakistan) बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ शाहीन शाह अफरीदी ने भारत के दो सबसे अनुभवी और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ – रोहित शर्मा और विराट कोहली – को पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम, कैंडी (श्रीलंका) में शनिवार (2 सितम्बर) कुछ ही गेंदों के अंतराल पर आउट कर भारतीय क्रिकेट फैंस को बड़ा सदमा दिया। दोनों महान बल्लेबाज़ पाकिस्तान (Pakistan) के ख़िलाफ़ एशिया कप 2023 के ग्रुप ए मैच में कुछ ख़ास नहीं कर पाए और उनके आउट होते ही शाहीन अफरीदी और बाकी दोनों पाकिस्तानी पेसर्स नसीम शाह और हारिस रऊफ ने भी भारतीय बल्लेबाज़ों को बैकफुट पर धकेल दिया।

मैच शुरू होने के कुछ मिनट बाद ही बारिश शुरू हो गयी और खेल रोकना पड़ा। उसके पहले शाहीन अफरीदी और नसीम शाह ने काफी साधारण गेंदबाज़ी की थी लेकिन मैच दुबारा शुरू होते ही शाहीन अफरीदी एक अलग लए में नज़र आये। उसने गेंदों को और तेज़ फेकना शुरू किया और साथ साथ काफी खतरनाक स्विंग का भी प्रदर्शन किया।

रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों शाहीन अफरीदी की घातक स्विंग बोलिंग का शिकार हुए और ऐसा प्रतीत होने लगा की भारत के अन्य बल्लेबाज़ भी पाकिस्तानी पेसर्स के सामने हथियार डाल देंगे। सोशल मीडिया पर भारतीय बल्लेबाज़ों को ट्रोल किया जाने लगा और इसी क्रम में पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम लिए बिना उनपर कटाक्ष किया।

शहबाज शरीफ ने शाहीन अफरीदी कि प्रशंषा में और भारत के दिग्गज बल्लेबाज़ों की खिंचाई करते हुए एक्स पर लिखा, “वे उसे खेल नहीं सकते।” यह पोस्ट तुरंत वायरल हो गई। एक तरह पाकिस्तानी फैंस ने शरीफ का समर्थन किया वहीँ भारतीय क्रिकेट प्रशंषकों ने पड़ोसी देश के पूर्व प्रधानमंत्री को काफी ट्रोल किया।

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने भी शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ के बोलिंग से प्रभावित हो कर एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी। शरीफ के तरह रियाज ने भी लिखा, “वे उसे (उन्हें) नहीं खेल सकते। दुनिया की सर्वश्रेष्ठ पेस बैटरी, शाबाश लड़कों।” इस पोस्ट में रियाज ने शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ को टैग भी किया।

क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

शाहीन अफरीदी ने रोहित और विराट के अलावा हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा को भी आउट किया और अपने 10 ओवर में सिर्फ 35 रन दिए। शाहीन अफरीदी एक ही वनडे में रोहित शर्मा और विराट कोहली को बोल्ड करने वाले विश्व के पहले गेंदबाज भी बने। हारिस रऊफ और नसीम शाह ने तीन-तीन विकेट लिए। पाकिस्तान एशिया कप में विपक्षी टीम के सभी विकेट पेसर्स द्वारा लेने वाली पहली टीम भी बनी।

भारतीय टीम 48.5 ओवर में 266 के स्कोर पर आल आउट हो गयी लेकिंग बारिश के कारण पाकिस्तान को बैटिंग का मौका नहीं मिला। मैच के रद्द होने से पाकिस्तान और भारत को एक-एक अंक मिले। पाकिस्तान ने ग्रुप ए से 3 अंकों के साथ एशिया कप 2023 के सुपर फोर में जगह बना ली।