ENG vs NZ: न्यूजीलैंड ने एजबेस्टन में खेले गए 4 मैचों की सीरीज के तीसरे टी 20 मुकाबले में इंग्लैंड को 74 रन के बड़े अंतर से हरा दिया. पिछले 2 मैचों में हार का सामना करने वाली न्यूजीलैंड ने इस मैच में खेल के हर विभाग में इंग्लैंड को पछाड़ते हुए बड़ी जीत दर्ज कर की और सीरीज में बराबरी की अपनी उम्मीदों को जींदा रखा. आईए इस बेहद रोचक मुकाबले पर एक नजर डालते हैं.
128 रन पर सिमटी इंग्लैंड
पिछला 2 मैच धमाकेदार अंदाज में जीतने वाली इंग्लैंड को ये मैच और सीरीज जीतने के लिए 203 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन बड़े स्कोर के दबाव में इंग्लैंड की टीम बिखर गई और 18.3 ओवर में 128 रन पर ऑल आउट हो गई. इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान जोस बटलर ने बनाए. बटलर ने 21 गेंदों में 40 रन बनाए. इसके अलावा मोईन अली ने 26 रन बनाए. अन्य सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे.
काइल जैमिसन और ईश सोढ़ी की शानदार गेंदबाजी
202 रन के लक्ष्य का बचाव करने उतरी न्यूजीलैंड की तरफ से काइल जैमिसन और ईश सोढ़ी ने बेहतरीन गेंदबाजी की. ईश सोढ़ी ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 जबकि काइल जैमिसन ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लिए. साउदी ने 2 जबकि हेनरी और सेंटनर को 1-1 विकेट मिला.
एलेन और फिलिप्स ने खेली थी धुआंधार पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली न्यूजीलैंड ने फिन एलेन के 53 गेंदों में 83 और ग्लेन फिलिप्स के 34 गेंदों में धुआंधार 69 रन की मदद से 5 विकेट पर 202 रन का विशाल स्कोर बनाया था. एलेन ने अपनी पारी में 4 चौका और 6 छक्का जबकि फिलिप्स ने अपनी पारी में 5 चौके और 5 छक्के लगाए थे.
Read Also: Pakistan के पूर्व प्रधानमंत्री ने रोहित, विराट को ट्रोल करने की कोशिश कि, खानी पड़ी मुँह कि