Virat Kohli की पाकिस्तान फैनगर्ल का वीडियो वायरल, बाबर आज़म नहीं है पहली पसंद

विराट कोहली (Virat Kohli) के खेल के कायल सिर्फ भारतीय क्रिकेट फैंस ही नहीं हैं बल्कि दुनिया भर में उनके प्रशंशक फैले हुए हैं। भारत के कट्टर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान में भी विराट कोहली के कई फैंस हैं और ऐसी ही एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा।

यह अनजान पाकिस्तानी लड़की अपने एक गाल पर अपने देश का झंडा और दूसरे पर भारत का तिरंगा बनवा कर कैंडी (श्रीलंका) में बाबर आज़म और रोहित शर्मा की टीमों के बीच एशिया कप 2023 ग्रुप ए मैच देखने आयी थी। मैच जब बारिश के कारण भारत की पारी के बाद रद्द हो गया तो एक व्यक्ति ने इससे पूछा के यह किसके लिए मैच देखने आयी थी, तो इस लड़की ने कहा “विराट”।

“क्यूंकि विराट कोहली मेरे पसंदीदा प्लेयर हैं, मैं ख़ास उनके लिए यहाँ मैच देखने आयी थी क्यूंकि मैं उन्हें देखना चाहती थी. मैं उनसे शतक की उम्मीद कर रही थी लेकिन मेरा दिल टूट गया,” उसने कहा। विराट कोहली (Virat Kohli) पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सिर्फ सात गेंद टिके और चार रन के स्कोर पर शाहीन शाह अफरीदी की बॉल पर क्लीन बोल्ड हो गए।

जब लड़की से यह पूछा गया की क्या वो पाकिस्तान और विराट कोहली (Virat Kohli) दोनों का समर्थन करती हैं, तो उसने कहा, “पाकिस्तान को भी सपोर्ट करती हूँ।” फिर अपने गालों के तरह इशारा करते हुए उनसे दिखाया की उसके दाएं गाल पर पाकिस्तान का झंडा बना हुआ है और बाएं पर भारत का। “देखिये ये पाकिस्तान है, ये इंडिया है और दोनों साथ हैं।”

इसके बाद एक व्यक्ति जो उसके बगल में खड़ा था ने कुछ कहा तो लड़की ने उसे जवाब दिया, “चाचा पड़ोसियों से प्यार करना कोई बुरी बात तो नहीं है ना।” इसके बाद उस लड़की से यह पूछा गया की विराट और बाबर आज़म में से किसी एक को चुनना हो तो किसे चुनेंगी, तो उसने बिना किसी झिझक के जवाब में भारतीय खिलाड़ी को चुना। फिर जो व्यक्ति उससे सवाल कर रहा था, उसने बोला, “आपने दोनों फ्लैग लगाए हैं, असल में आप क्रिकेट का समर्थन करने आयी हैं।”

क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

श्रीलंका के कैंडी के निकट पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार (2 सितम्बर) को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 ग्रुप ए मैच बारिश के कारण बिना किसी नतीज़े के रद्द हो गया दिया गया। भारत २६६ रन के स्कोर पर आल आउट हो गया लेकिन जब पाकिस्तान की लक्ष्य का पीछा करने की बारी आयी तो भारी बारिश के कारण खेल नहीं हो सका।