Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में ग्रुप स्टेज के मैच खत्म हो चुके हैं. सुपर 4 का पहला मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जा चुका है जिसमें पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया था. सुपर 4 में अब 5 मुकाबले खेले जाने हैं और ये सभी मुकाबले श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में खेले जाने हैं. कोलंबो में अगले एक सप्ताह तक भारी बारिश की संभावना है इसलिए सभी मैचों पर धुल जाने का खतरा मंडरा रहा है. इसी बीच एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एक फैसला लिया है जिसके बाद श्रीलंका और बांग्लादेश ने अपने साथ नाइंसाफी और भेदभाव का आरोप लगाया है.
क्या है एसीसी का फैसला?
10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होने वाला है. इस मैच पर भारी बारिश का खतरा है. बारिश के गंभीर खतरे को देखते हुए एशियन क्रिकेट काउंसिल ने भारत पाकिस्तान मैच के लिए रिजर्व डे की घोषणा की है. यानि अगर 10 सितंबर को भारत पाकिस्तान मैच बारिश की वजह से नहीं हो पाता है तो फिर ये मैच 11 सितंबर को खेला जाएगा. बता दें कि भारत पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज का मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया था.
श्रीलंका और बांग्लादेश ने उठाए सवाल
एशियन क्रिकेट काउंसिल द्वारा भारत पाकिस्तान मैच के लिए रिजर्व डे की घोषणा के बाद श्रीलंका और बांग्लादेश क्रिकेट टीम का कहना है कि भारत पाकिस्तान मैच के लिए रिजर्व डे की घोषणा और हमारे मैचों के लिए रिजर्व डे का न होना हमारे साथ नाइंसाफी है. ऐसा श्रीलंका और बांग्लादेश के कोच ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा है. इन दोनों देशों का कहना है कि हमारे मैचों पर भी बारिश का खतरा अगर मैच बारिश की वजह से नहीं हो पाता तो फिर फाइनल में हमारे पहुँचने के मौके कम होंगे. इसकी जिम्मेदारी पूरी तरह एशियन क्रिकेट काउंसिल को उठानी होगी.
फाइनल का क्या है समीकरण ?
एशिया कप 2023 के फाइनल के हिसाब से सबसे सुरक्षित टीम पाकिस्तान है. पाकिस्तान सुपर 4 के अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराकर 2 प्वाइंट हासिल कर चुकी है. अगर भारत और श्रीलंका के साथ उसके मैच धुल भी जाते हैं तो भी वे 4 अंक के साथ फाइनल में पहुँच जाएंगे. वहीं बांग्लादेश अपने 2 मैच धुलने की स्थिति में 2 अंक के साथ बाहर हो जाएगी जबकि भारत और श्रीलंका को 3 मैच खेलने हैं और मैच न होने की स्थिति में इन दोनों टीम के पास 3 अंक होंगे लेकिन रन रेट नहींं होगा. ऐसे में फाइनल के लिए इन दोनों टीमों के बीच टॉस के माध्यम से फैसला लिया जा सकता है.
Read also:- Video: कुत्ते के साथ फुटबॉल खेलते Virat Kohli की वीडियो हुई वायरल