भारत के विराट कोहली (Virat Kohli), ऑस्ट्रेलिआई स्टीव स्मिथ, पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म, न्यूज़ीलैण्ड के केन विलियमसन, और इंग्लैंड के जो रुट इस समय दुनिया के सबसे ख़तरनाक और विस्फोटक बल्लेबाज़ है और ये सभी आगामी एकदिवसीय क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अपनी प्रतिभा का जलवा दिखने को तैयार हैं। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 भारत में 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है और स्टार स्पोर्ट्स, जो अंतराष्ट्रीय क्रिकेट कौंसिल (आईसीसी) द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट का आधिकारिक प्रसारणकर्ता है, ने शुक्रवार (8 सितम्बर) को एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया।
इस 20 सेकंड के वीडियो में विराट कोहली (Virat Kohli), स्टीव स्मिथ, बाबर आज़म, केन विलियमसन और जो रुट को FAB 5 बुलाया गया है। “तेज़। क्रूर। ज़बरदस्त। उग्र। कल्पित. ⚡जब FAB 5 खेलेंगे तो उसका वर्णन करने के लिए शब्द कम पड़ जायेंगे! #viratkohli #kanewilliamson #joroot #babarazam #stevensmith बने रहे #worldcuponstar के लिए | 5 अक्टूबर से | स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क #Cricket🏏” स्टार स्पोर्ट्स ने वीडियो के साथ एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा।
Fast. Ferocious. Fantastic. Fierce. Fabled. ⚡
Words will fall short in describing the FAB 5 when they spring into action! 🏏#ViratKohli #KaneWilliamson #JoeRoot #BabarAzam #StevenSmith
Stay tuned for the #WorldCupOnStar | October 5 onwards | Star Sports Network#Cricket pic.twitter.com/HtFLJZs9Vn
— Star Sports (@StarSportsIndia) September 8, 2023
ये पांचों बल्लेबाज़ अपनी अपनी टीम के प्रमुख बल्लेबाज़ भी हैं और कई सालों से विश्व क्रिकेट में अपना दबदबा बनाया हुआ है। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और अपने समय के महान बल्लेबाज़ मार्टिन क्रो ने 2014 में विराट कोहली (Virat Kohli), स्मिथ, रूट और विलियमसन के लिए ‘फैब 4’ शब्द गढ़ा था। मार्टिन क्रो ने यह तर्क दिया था की कोहली, स्मिथ, रूट और विलियमसन अगले कई सालों तक एक बल्लेबाज़ के रूप में क्रिकेट जगत पर राज़ करेंगे।
पिछले कुछ सालों में बाबर आज़म ने भी बल्लेबाज़ी में अपनी छाप छोड़ी है और इस समय अंतराष्ट्रीय क्रिकेट कौंसिल (आईसीसी) की वनडे, टी20आई और टेस्ट रैंकिंग्स में क्रमशः पहले, तीसरे, चौथे स्थान पर हैं। इसी कारण उन्हें भी अब कोहली, स्मिथ, रूट और विलियमसन के समकक्ष मन जाने लगा है और फैब 4 को अब फैब 5 बोला जाने लगा है।
क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बाबर आज़म इन पाँचों में सबसे कम उम्र के हैं। इस 28 वर्षीय पाकिस्तानी खिलाड़ी का जन्म 15 अक्टूबर 1994 को हुआ है और इसमें अभी कई सालों तक क्रिकेट खेलने की क्षमता है। स्टीव स्मिथ (जन्म 2 जून 1989, उम्र 34 साल), विराट कोहली (Virat Kohli, जन्म 5 नवंबर 1988, उम्र 34 साल), जो रुट (30 दिसंबर 1990, उम्र 32 साल) और केन विलियमसन (8 अगस्त 1990, उम्र 33 साल) के लिए शायद 2023 का वनडे विश्व कप आख़िरी होगा क्यूंकि अगला टूर्नामेंट 2027 में दक्षिण अफ्रीका, ज़िम्बाब्वे और नामीबिया में आयोजित होगा और तब तक इनके अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खेलते रहने की संभावना बहुत कम है।