वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के ट्रंप कार्ड होंगे Rohit Sharma, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान का दावा

वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के ट्रंप कार्ड होंगे Rohit Sharma, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान का दावा

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा मौजूदा दौरे के उन बल्लेबाजों में शामिल हैं जिनका खौफ बड़े से बड़े गेंदबाज के दिमाग में है. इसकी वजह है रोहित शर्मा की तूफानी और लंबी पारी खेलने की क्षमता. भारतीय कप्तान अगर एक बार क्रीज पर टिक गए तो फिर उन्हें आउट करना मुश्किल हो जाता है. यही वजह है कि वनडे क्रिकेट में उनके नाम एक-दो नहीं बल्कि तीन दोहरे शतक हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारतीय टीम के लिए कितने अहम हैं ये दुनिया का हर क्रिकेटर और क्रिकेट फैन जानता है. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने रोहित शर्मा पर बड़ा बयान दिया है.

रोहित शर्मा होंगे एक्स फैक्टर

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ से स्टार स्पोर्ट्स पर विश्व कप 2023 में भारतीय टीम का एक्स फैक्टर कौन होगा. ये सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘वनडे विश्व कप में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारतीय टीम के लिए एक्स फैक्टर रहने वाले हैं.’ स्टीव स्मिथ खुद एक बड़े खिलाड़ी हैं. ऐसे में उनका बयान रोहित शर्मा की क्षमता को बताता है.

रोहित की चाहत 2019 जैसा प्रदर्शन

हाल ही में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि, मैं खुद को 2019 विश्व कप वाली अवस्था में ले जाना चाहता हूँ. मैं अपने गेम पर फोकस करना चाहता हूँ और भारत के लिए बेहतर प्रदर्शन करना चाहता हूँ ताकि हम विश्व कप जीत सकें.

2019 विश्व कप के हीरो थे शर्मा

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के करियर के लिए 2019 विश्व कप बेहद यादगार रहा है. भारतीय टीम का सफर 2019 विश्व कप में सेमीफाइनल में समाप्त हो गया था लेकिन रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया था. रोहित उस विश्व कप में टॉप स्कोरर रहे थे उन्होंने 9 मैचों में 5 शतक जड़ते हुए 648 रन बनाए थे. भारत को यदि 2023 का विश्व कप जीतना है तो रोहित को इसी तरह का प्रदर्शन करना होगा. एशिया कप में अपनी बल्लेबाजी से कप्तान ऐसी उम्मीद भी जगाई है.

Read also:- Video: ‘अल्लाह उसे सलामत रखे…, Shaheen Afridi ने जसप्रीत बुमराह को पिता बनने की दी बधाई