भारत ने पाकिस्तान को सोमवार (11 सितम्बर) को वर्षा से बाधित और दो दिन तक चले एशिया कप 2023 सुपर फोर मुकाबले में करारी शिकस्त दी और रनों के हिसाब से अपने कट्टर प्रतिद्वंदी पर सबसे बड़ी जीत दर्ज़ की। श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत ने पाकिस्तान को 357 का विशाल लक्ष्य दिया था लेकिन मैच मेन इन ब्लू के पक्ष में एकतरफ़ा रहा और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने सिर्फ 25 रन दे कर 5 विकेट ले कर विरोधी टीम के बल्लेबाज़ी की रीढ़ तोड़ दी।
पाकिस्तान ने अपनी पारी में शुरू से ही विकेट खोने शुरू कर दिए और कोई भी बल्लेबाज़ भारत कि कसी हुई बॉलिंग के सामने नहीं टिक सका। हारिस रउफ और नसीम शाह के घायल होने के कारण भारत को सिर्फ आठ विकेट लेने की जरूरत पड़ी और पूरी पाकिस्तानी टीम सिर्फ 128 रन बना सकी। इस प्रकार टीम इंडिया ने 228 रनों की विशाल जीत अपने नाम कर ली।
📸📷: How about that for a win for #TeamIndia! 🙌 🙌#AsiaCup2023 | #INDvPAK pic.twitter.com/EgXF17y4z1
— BCCI (@BCCI) September 11, 2023
भारत के विशाल जीत की नींव कल (10 सितम्बर), जो सुपर 4 मैच का निर्धारित दिन था, ही पड़नी शुरू हो गयी थी जब कप्तान रोहित शर्म ने अपने सलामी जोड़ीदार शुभमन गिल के साथ मिल कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के कुछ ही मिनटों के अंतराल पर आउट होने के बाद विराट कोहली और करीब पांच महीने बाद टीम में वापसी कर रहे केएल राहुल ने मोर्चा संभाला।
बारिश के कारण जब कल मैच रोका गया तब टीम इंडिया का स्कोर 24.1 ओवर में 147/2 था। केएल राहुल (17*) एवं विराट कोहली (8*) बैटिंग कर रहे थे। आज रिज़र्व डे को भी बारिश होने से मैच थोड़ी देर से शुरू हुआ। लेकिन कोहली और राहुल के बैट से रनों की बारिश नहीं रुकी और दोनों बल्लेबाज़ों ने पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की जम कर धुलाई की।
उनकी अटूट साझेदारी के दौरान रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड टूटते रहे और भारत का स्कोर आगे बढ़ता गया। पहले राहुल और फिर कोहली ने अपना शतक पूरा किया। जहाँ राहुल ने 106 गेंदों में 111 रन बनाये, कोहली ने 122 रनों के लिए 94 बॉल खेली।
राहुल ने दो साल से भी ज़्यादा समय बाद अंतराष्ट्रीय मैच में सेंचुरी मारी है और दूसरी तरफ कोहली क्रिकेट के महानतम खिलाडियों में से एक सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतक से सिर्फ दो और सैकड़ा दूर हैं। कोहली को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ थे मैच भी दिया गया।
For his outstanding unbeaten TON, Virat Kohli bagged the Player of the Match award as #TeamIndia beat Pakistan by 228 runs in Super 4s 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/kg7Sh2t5pM#AsiaCup2023 | #INDvPAK pic.twitter.com/Zq0WVZK3XG
— BCCI (@BCCI) September 11, 2023
पाकिस्तानी पारी में जसप्रित बुमराह ने अपने स्विंग और सीम मूवमेंट से विपक्षी टीम की सलामी जोड़ी को जमने ही नहीं दिया। उनके साथी गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने भी नियंत्रित दिशा और लाइन पर बाल डाली और पाकिस्तान को रन बनाने का मौका नहीं दिया। बुमराह ने पाकिस्तान का पहला विकेट इमाम-उल-हक के रूप में लिया और फिर हार्दिक पंड्या ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को बोलवेड कर विरोधी केहमे में शांति ला दी।
एक बार फिर बारिश ने अपना रंग दिखाया लेकिन जब पाकिस्तानी बल्लेबाज़ दोबारा बैटिंग करने आये तो गेंद कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के हाथ में थी। कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की बाएं हाथ की फिरकी ने पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ा दीं उनकी बैटिंग ताश के पत्तों के सामान ढह गयी।