पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को अगस्त 2023 में खेले गए मैचों में शानदार प्रदर्शन के आधार पर आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब दिया गया है। बाबर ने अगस्त अफगानिस्तान के खिलाफ रनों की बौछार लगाई थी और फिर नेपाल के विरुद्ध एक शानदार शतक मारा था।
सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी धारक बाबर आजम (Babar Azam) ने भले ही अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत शांत तरीके से की लेकिन आखिरी दो मुकाबलों में उनकी फॉर्म वापस लौट आई, जहां 53 और 60 के स्कोर ने पाकिस्तान को सीरीज में जीत दिलाने में मदद की। बाबर ने फिर मुल्तान में नेपाल के खिलाफ एशिया कप के पहले मैच शानदार 151 रन (131 गेंदों) बनाये और पाकिस्तान का स्कोर 342 तक पहुंचाया।
Reigning supreme 💪
Pakistan superstar wins his third #POTM title as he is named August’s ICC Men’s Player of the Month 👏
Details 👇
— ICC (@ICC) September 12, 2023
Ireland pacer has been crowned ICC Women’s Player of the Month for August 2023 for her sizzling performances 💫
More 👇
— ICC (@ICC) September 12, 2023
अगस्त 2023 में बाबर बाबर ने 264 रन 66 के औसत और 92.30 के स्ट्राइक रेट से बनाया। अपने पुरस्कार पर बाबर ने कहा, “मैं अगस्त 2023 के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुने जाने से खुश हूं। पिछला महीना मेरी टीम और मेरे लिए असाधारण रहा है क्योंकि हमने कुछ शानदार प्रदर्शन किया है। इतने लंबे समय के बाद एशिया कप पाकिस्तान में आ रहा है, मुल्तान और लाहौर की उत्साही और क्रिकेट-प्रेमी भीड़ के सामने खेलना बहुत अच्छा था। मुल्तान में अपने लोगों के सामने मैंने अपना दूसरा वनडे स्कोर 150 से अधिक रन बनाया।”
बाबर आजम (Babar Azam) ने शादाब खान (पाकिस्तान) और निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज) को हरा अपना तीसरा पुरस्कार जीता। बाबर ने अप्रैल 2021 और मार्च 2022 में भी आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ जीते हैं और अब तीन अलग-अलग मौकों पर पुरस्कृत वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं।
क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आयरलैंड की तेज गेंदबाज अर्लीन केली को आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार मिला। उनकी टीम ने टी20ई प्रारूप में नीदरलैंड पर 3-0 से श्रृंखला जीत दर्ज की थी और केली को मैच में 12 रन दे कर 5 विकेट लेने पर प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला था। केली ने सीरीज में 10 विकेट 4.30 के औसत से लिए थे।