PAK vs SL: दोहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी को किया बाहर, श्रीलंका के खिलाफ ऐसी होगी पाकिस्तान प्लेइंग XI

PAK vs SL: दोहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी को किया बाहर, श्रीलंका के खिलाफ ऐसी होगी पाकिस्तान प्लेइंग XI

PAK vs SL: एशिया कप 2023 के सुपर 4 में श्रीलंका के खिलाफ होने वाले बेहद अहम मुकाबले के पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपनी प्लेइंग XI की घोषणा कर दी है. पाकिस्तान एक ऐसी टीम रही है जिसने अपने मैचों से पहले अपनी प्लेइंग XI की घोषणा करती रही है. श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मैच की प्लइंग XI में पाकिस्तान ने एक बड़ा बदलाव किया है और वनडे क्रिकेट में देश के लिए एकमात्र दोहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी को प्लेइंग से बाहर कर दिया है.

फखर जमान प्लेइंग XI से बाहर

वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए एकमात्र दोहरा शतक जड़ने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज फखर जमान (Fakhar Zaman) श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान की प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं होंगे. फखर जमान इन दिनों बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. फखर जमान ने पिछली 9 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है. उनकी खराब फॉर्म की वजह से पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत नहीं मिल पा रही है. इसी वजह से उन्हें श्रीलंका के खिलाफ अहम मैच से बाहर कर दिया गया है.

5 खिलाड़ियों को प्लेइंग XI में जगह

पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ मैच की प्लेइंग XI में 5 नए खिलाड़ियों को शामिल किया है. फकर जमान की जगह मोहम्मद हारिस आए हैं.नसीम शाह एशिया कप से बाहर हो गए हैं वहीं हारिस रऊफ अनफिट हैं. इन दोनों की जगह पर जमान खान, वसीम जूनियर को जगह मिली है. जमान खान वनडे में डेब्यू करेंगे. फहीम अशरफ और सलमान अली आगा भी बाहर हैं. इनकी जगह साउद शकील और मोहम्मद नवाज को टीम में शामिल किया गया है.

जीत बेहद अहम

पाकिस्तान को एशिया कप 2023 के फाइनल में जगह बनानी है तो उसे हर हाल में श्रीलंका पर जीत दर्ज करनी होगी और बड़ी जीत दर्ज करनी होगी. भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तान का रन रेट गिर गया है इसलिए उसे बड़ी जीत की जरुरत है. अगर पाकिस्तान हारी तो फिर वो एशिया कप के फाइनल के दौर से बाहर हो जाएगी.

पाकिस्तान की प्लेइंग XI

मोहम्मद हारिस, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), साउद शकील, शादाब खान (उपकप्तान), मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, जमान खान

Read also:- दोहरे शतक से चूके Ben Stokes, वनडे में इंग्लैंड के लिए खेली सबसे बड़ी पारी