एशिया कप सुपर फोर मैच में श्रीलंका से हार कर टूर्नामेंट से बाद बाहर होने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को एक और झटका लगा है। टीम पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम ने संभावना जताई है कि नसीम शाह (Naseem Shah) के भारत में होने वाले विश्व कप के शुरु होने तक पूरी तरफ फिट नहीं हो पाएंगे और उनके कुछ मैचों में हिस्सा लेने की संभावना नहीं के बराबर है। नसीम शाह को भारत के खिलाफ मैच के दौरान दाहिने कंधे में चोट आयी थी और उन्होंने अपने सारे ओवर नहीं डाले थे और पाकिस्तानी टीम ने उनके स्थान पेसर ज़मान खान को टीम में बुलाया था।
पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अभी तक नसीम शाह (Naseem Shah) के चोट पर कोई नयी जानकारी नहीं दी है लेकिन बाबर आज़म के अनुसार नसीम शाह 5 अक्टूबर से होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के शुरु के मैचों के लिए से फिट नहीं होंगे। पाकिस्तानी के एक और तेज़ गेंदबाज़ हारिस रउफ भी चोटिल हैं लेकिन उनके कुछ दिनों में पूर्ण रूप से ठीक होने की संभावना है। जहाँ पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर नसीम शाह के जगह ज़मान खान को अपने एशिया कप टीम में लिया, हारिस रउफ को औपचारिक रूप से शाहनवाज दहानी से नहीं बदला गया।
श्रीलंका से हारने के बाद बाबर आज़म से जब यह पूछा गया की नसीम शाह (Naseem Shah) और हारिस रउफ के बाहर होने के बाद पाकिस्तान के क्या योजना थी, तो पाकिस्तानी कप्तान ने ज्यादा नहीं बोला। “मैं आपको बाद में बताऊंगा। अभी आपको अपना प्लान बी नहीं बता रहा हूं। लेकिन हां, हारिस रउफ की हालत बुरी नहीं हैं। उन्हें बस थोड़ा सा साइड स्ट्रेन है, लेकिन वह विश्व कप से पहले ठीक हो जायेंगे। नसीम शाह भी… उन्होंने कुछ मैच मिस किए हैं , मुझे नहीं पता कि रिकवरी कब तक होगी, लेकिन मेरी राय में, बाद में नसीम शाह विश्व कप में होंगे। लेकिन देखते हैं।”
क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पीसीबी ने नसीम शाह (Naseem Shah) को दुबई में उनके दाहिने कंधे के नीचे की मांसपेशियों की चोट का स्कैन करने भेजा है। पाकिस्तान बोर्ड ने कहा की विश्व कप के नज़दीक आने के कारण दोनों पेसर्स के बारे में अत्यधिक सावधानी बरती जा रही और उन्हें आराम दिया गया है।
पाकिस्तान का पहला वर्ल्ड कप मैच नेदरलॅंड्स के साथ 6 अक्टूबर को हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जायेगा।