पैसे की लालच में इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने Babar Azam को Virat Kohli से बेहतर बता दिया

पैसे की लालच में इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने Babar Azam को Virat Kohli से बेहतर बता दिया

Babar Azam: अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा दो टॉप लेवल के खिलाड़ियों के बीच तुलना होती रही है. कभी सचिन तेंदुलकर और लारा के बीच बेहतर बल्लेबाज कौन है इसकी चर्चा चलती थी. आज यही चर्चा विराट कोहली (Virat Kohli) और बाबर आजम को लेकर होती है. लेकिन जब भी कोई क्रिकेट विशेषज्ञ या पूर्व खिलाड़ी चाहे वो पाकिस्तान का ही क्यों न हो पहला नाम विराट कोहली का ही लेता है और कहता है कि विराट जैसा बनने में बाबर आजम (Babar Azam) को अभी समय लगेगा. इस चर्चा के बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज ने बाबर आजम को बेहतर बता दिया है.

बाबर आजम के पक्ष में बोला ऑस्ट्रेलियाई

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज और एशिया कप 2023 में कमेंट्री कर रहे मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने बाबर आजम (Babar Azam) को विराट कोहली से बेहतर बताया है. स्टार स्पोर्ट्स पर गेम प्लान शो में बोलते हुए बाबर आजम और विराट कोहली की बीच बेहतर कौन के सवाल पर हेडन का कहना था, ‘अगर हम आंकड़ों पर बात करें तो बाबर आजम विराट कोहली से काफी आगे हैं. पाकिस्तान के कप्तान ने 107 वनडे मैचों में 58.47 की औसत से 5380 रन बनाए हैं जबकि कोहली इतने मैचों के बाद 49.16 की औसत से 4376 रन बना सके थे. आंकड़े बाबर को आगे बता रहे हैं.’ हेडन ने आगे कहा कि, बाबर लंबे समय से पाकिस्तान की बैटिंग को अपने कंधो पर ढो रहे हैं उनमें प्रतिभा है और खराब फॉर्म से बाहर निकलना उन्हें आता है पूर्व में वे ऐसा कर चुके हैं.

हेडन ने ये बयान दिया क्यों ?

दरअसल, मैथ्यू हेडन का बतौर बल्लेबाज क्रिकेट में काफी सम्मान है लेकिन कमेंटेटर या दूसरे रोल में वो खुद साबित नहीं कर पाए हैं और अक्सर उन्हें ऐसे बयान देते हुए सुना जाता है जिससे उनके आर्थिक हित जुड़े हो. हेडन पूर्व में टी20 विश्व कप 2021 और टी20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मेंटर रह चुके हैं. उस समय भी उन्होंने पाक बोर्ड से मोटा पैसा कमाया था और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के समर्थन में खूब बयान दिए थे. संभावना है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कोचिंग टीम आने वाले समय में बदल जाए. इसलिए बाबर (Babar Azam) को विराट से बड़ा बताकर शायद वो एक बार फिर कोच पाकिस्तान का कोच बनने की जुगाड़ में हैं.

क्या है पाकिस्तानियों की राय ?

हेडन चाहे कुछ भी कहें लेकिन प्रदर्शन किसी खिलाड़ी का सबूत होता है जिस पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली वनडे क्रिकेट में कई शतक लगाते हुए यादगार पारियां खेल चुके हैं वहीं वनडे फॉर्मेट में भारत के खिलाफ बाबर आजम (Babar Azam) का अभी तक एक भी अर्धशतक नहीं है. इसके अलावा विराट पाकिस्तान में बाबर से ज्यादा लोकप्रिय हैं और पाकिस्तान के तकरीबन सभी पूर्व क्रिकेटर जिसमें सकलेन मुश्ताक, शोएब अख्तर, मोहम्मद युसूफ, इंजमाम, शाहिद अफरीदी, वसीम अकरम जैसे न जाने कितने ऐसे बड़े नाम हैं जो विराट कोहली को बाबर आजम से बहुत आगे बताते हैं. अगर आपका विपक्षी आपको किसी अपने से बड़ा बताए तो आपकी शख्सियत का इससे बड़ा सबूत कुछ और नहीं हो सकता.

Read also:- टीम पाकिस्तान में एशिया कप में हार के बाद फूट? Babar Azam और शाहीन भिड़े: रिपोर्ट