इंडिया पुरुष ICC Rankings में टेस्ट, वनडे, टी20आई में नंबर 1 बनने वाली दूसरी टीम

Team India ICC Rankings

विश्व कप से पहले भारत वनडे में पाकिस्तान को पीछे छोड़कर नंबर 1 टीम बन गया है। ऑस्ट्रेलिया शुक्रवार (22 सितम्बर) को मोहाली वनडे में हराने के बाद, टीम इंडिया ने आईसीसी वनडे रैंकिंग (ICC ODI Rankings)में शीर्ष स्थान हासिल किया और इसके साथ ही एक इतिहास भी रचा।

टीम इंडिया पहले से ही टेस्ट मैच और टी20आई में विश्व रैंकिंग में नंबर 1 है और अब वनडे (ICC ODI Rankings) में यह उपलब्धि हासिल कर वो सिर्फ दूसरी ऐसी टीम बानी है जिसने तीनो प्रारूप में एक साथ यह मकाम हासिल किया है। टीम इंडिया से पहले अगस्त 2012 में दक्षिण अफ्रीका ने यह उपलब्धि हासिल कि थी।

ऑस्ट्रेलिया पर पहले वनडे में जीत के बाद भारत के 116 रेटिंग अंक हैं, जो पाकिस्तान से एक अंक ज्यादा है। हालाँकि, यदि ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला के शेष दो मैच जीत जाता है, तब बैगी ग्रीन टीम तालिका में नंबर 1 हो जाएगी और भारत नीचे आ जायेगा।

भारत, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया वनडे में शीर्ष स्थान (ICC ODI Rankings) के लिए कड़ा संघर्ष कर रहे। भले ही एशिया कप भारत नई जीता, लेकिन पाकिस्तान वनडे में नंबर 1 टीम बनी और दक्षिण अफ़्रीका से लगातार तीन एकदिवसीय मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया की चुनौती ख़त्म हो गई।

ICC Rankings वर्ल्ड कप से पहले चेतावनी

एशिया कप फाइनल में श्रीलंका को ज़ोरदार पटखनी के बाद भारत ने अपना आठवां एशिया कप खिताब जीता और पैट कमिंस की टीम को 22 सितम्बर को अपने स्टार खिलाड़ियों के बगैर आसानी से हराकर वर्ल्ड कप से पहले विरोधियों को एक सन्देश दिया। मोहम्मद शमी ने वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया के पांच विकेट झटके और टीम इंडिया के शीर्ष छह में से चार – ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव – ने अर्धशतक बनाए।

भारत के पास सभी प्रारूपों में नंबर 1 स्थान पर रहने वाले चार खिलाड़ी हैं: सूर्यकुमार यादव टी20ई में नंबर 1 बल्लेबाज हैं, मोहम्मद सिराज वनडे में नंबर 1 गेंदबाज हैं जबकि टेस्ट में आर अश्विन और रवींद्र जड़ेजा गेंदबाजी और ऑलराउंडर में शीर्ष पर हैं।

भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रमशः इंदौर और राजकोट में दो और एकदिवसीय मैच खेलने के लिए तैयार है। वर्ल्ड कप 2023 में भी भारत का पहला मुक़ाबला ऑस्ट्रेलिया से वे 8 अक्टूबर को चेन्नई में है।