Yashasvi Jaiswal: भारतीय क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स 2023 के क्वार्टर फाइनल में नेपाल को 23 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए थे. नेपाल की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 179 रन ही बना सकी और 23 रन से मैच हार गई. भारतीय टीम की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे बाएं हाथ के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal).
जड़ा पहला टी 20 शतक
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को भारतीय क्रिकेट का अगला सुपरस्टार माना जा रहा है और 21 साल का ये खिलाड़ी मैच दर मैच इस बात को सही साबित करता जा रहा है. नेपाल के खिलाफ ये मैच जायसवाल के टी 20 करियर का सिर्फ 6 ठा मैच था और इस मैच में उन्होंने सिर्फ 47 गेंदों पर अपना पहला शतक जड़ दिया. 49 गेंदों की अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 7 छक्के और 8 चौके लगाते हुए 100 रन की पारी खेली.
रैना और गिल को पछाड़ा
पहला टी 20 शतक लगाते ही यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) भारत की तरफ से टी 20 में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. जायसवाल ने ये शतक 21 साल 279 दिन की उम्र में लगाया है. इससे पहले ये रिकॉर्ड शुभमन गिल और सुरेश रैना ने लगाया था. सुरेश रैना ने 23 साल 156 दिन और शुभमन गिल ने 23 साल 146 दिन में अपना पहला टी 20 शतक लगाया था.
वनडे फॉर्मेट में डेब्यू का इंतजार
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने हाल ही में वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान अपने टेस्ट और टी 20 करियर का आगाज किया था. अपने पहले ही टेस्ट में शतक लगाने वाले जायसवाल ने अपने दूसरे टी 20 में भी 84 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. इस बल्लेबाज को अब वनडे डेब्यू का इंतजार है. संभवत: वनडे विश्व कप 2023 के बाद उनका ये इंतजार खत्म हो सकता है. जायसवाल ने अबतक 2 टेस्ट में 266 और 6 टी 20 में 232 रन बनाए हैं.
Read also:- IND vs NEP: Yashasvi Jaiswal का शतक, रिंकू का तूफान, भारत ने नेपाल को 23 रन से हराया