दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेंबा बवुमा (Temba Bavuma) एक मजेदार शख्सियत हैं. अक्सर वह अलग-अलग बातों के लिए वह ख़बरों में रहते हैं, लेकिन बुधवार को भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप शुरू होने वाले एक मेगा इवेंट (World Cup २०२३) से पहले आयोजित “कैप्टंस मीट” में जो नजारा दिखा, वह बहुत लोगों को हैरान कर गया.
दरअसल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप शुरू होने वाले एक मेगा इवेंट का आयोजन किया गया जिसमे सभी देश के कप्तान एक जगह इकट्ठा हुए थे. इस इवेंट में सभी कप्तानों से कुछ सवाल जवाब किए गए. इस दौरान
Temba Bavuma has just fallen asleep in the World Cup captain's conference pic.twitter.com/GqQXZ3MenG
— England's Barmy Army 🏴🎺 (@TheBarmyArmy) October 4, 2023
दरअसल, दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम (South Africa Cricket Team) के कप्तान तेंबा बावुमा (Temba Bavuma) मीटिंग में उंघते दिखाई पड़े. जाहिर है कि ये नजारा हैरान करने वाले था. और जब सामने मीडिया कर्मी बैठे हों और कई कैमरे वहां लगे हुए हों, तो फिर ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने से भला कैसे बच सकती है. देखते ही देखते उनकी फोटो वायरल हो गयी. वायरल हुई फोटो में बावुमा को सिर झुकाए हुए देखा गया और लोगों ने इसे जोड़ दिया झपकी से. हालाँकि फोटो में कुछ ऐसा लगा मानो वे झपकी ले रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोगों ने जम कर उसका मज़ाक उड़ाया. इसे लेकर कुछ कमेंट भी सामने आए थे.
लेकिन बाद में दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम (South Africa Cricket Team) के कप्तान तेंबा बावुमा (Temba Bavuma) ने इस मुद्दे पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि वे झपकी नहीं ले रहे थे. कैमरे के एंगल के कारण लोगों का ऐसा अहसास हुआ की मैं झपकी ले रहा हूँ.