IND vs AUS: भारत ने विश्व कप 2023 के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट हरा दिया है. जीत के लिए टीम इंडिया को 200 रन का लक्ष्य मिला था और भारतीय़ टीम शुरुआती 3 विकेट सिर्फ 2 रन पर गवांकर मुश्किल में थी लेकिन इसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) ने चौथे विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी करते हुए भारत की जीत सुनिश्चित कर दी. भारत ने 41.2 ओवर में 4 विकेट पर 201 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीता.
बेमिसाल कोहली लाजवाब राहुल
विराट कोहली ने एक बार फिर इस मैच साबित किया कि उन्हें क्यों चेज मास्टर कहा जाता है. सिर्फ 2 रन पर टॉप के तीन विकेट गंवाकर भारत मुश्किल में था और मैच ऑस्ट्रेलिया के कब्जे में चला गया था लेकिन विराट ने यहीं खूंटा गाड़ा और जब आउट हुए उस समय तक भारत की जीत तय हो चुकी थी. कोहली अपने 48 वें शतक से सिर्फ 15 रन दूर रह गए लेकिन 116 गेंदों में खेली गई 85 रन की पारी लंबे समय तक याद रहेगी.
केएल राहुल को विश्व कप की टीम में शामिल करने के लिए क्यों टीम इंडिया मैनेजमेंट एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए था वो इस खिलाड़ी ने इस मैच में साबित कर दिया. विराट कोहली के साथ 165 रन की साझेदारी निभाने वाले राहुल भारत को जीत दिलाकर ही वापस लौटे. राहुल 115 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्के की सहायता से 97 रन बनाकर नाबाद रहे.
199 पर सिमटी थी ऑस्ट्रेलिया
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली ऑस्ट्रेलिया भारतीय स्पिन गेंदबाजो के सामने पूरी तरह बिखर गई और 49.3 ओवरों में 199 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने 46, डेविड वॉर्नर ने 41 और मिचेल स्टार्क ने 28 रन की पारी खेली थी.
रवींद्र जडेजा की गुगली पर नाची ऑस्ट्रेलिया
मैच में भारत के सभी गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन स्पिनर्स खास तौर पर ऑस्ट्रेलिया को नुकसान पहुँचाया. सबसे सफल रवींद्र जडेजा रहे जडेजा ने 10 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट लिए. उन्होंने स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन और एलेक्स कैरी का विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया मध्यक्रम को तहस नहस कर दिया. कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह को 2-2 जबकि आर अश्विन, मोहम्मद सिराज और हार्दिक पांड्या को 1-1 विकेट मिले.
Read also:- Video: टीम ड्रिंक्स ब्रेक पर थी, मोहम्मद रिजवान नमाज पढ़ रहे थे, देखें वायरल वीडियो