NZ vs NED: न्यूजीलैंड का शानदार प्रदर्शन जारी, नीदरलैंड को 99 रन से रौंदा, सेंटनर रहे जीत के हीरो

NZ vs NED: न्यूजीलैंड का शानदार प्रदर्शन जारी, नीदरलैंड को 99 रन से रौंदा, सेंटनर रहे जीत के हीरो

NZ vs NED: विश्व कप 2023 के अपने दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने अपने शानदार प्रदर्शन के सिलसिले को बरकरार रखते हुए नीदरलैंड को हरा दिया है. हैदराबाद में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड को 99 रन से हरा दिया. कीवी टीम एकबार फिर केन विलियमसन के बिना उतरी थी. कप्तानी टॉम लैथम कर रहे थे. आईए इस मैच पर एक नजर डालते हैं.

न्यूजीलैंड ने बनाए थे 322 रन

नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी के लिए आंमत्रित किया था. न्यूजीलैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 322 रन बनाए थे. कीवी टीम के लिए सलामी बल्लेबाज विल यंग ने सर्वाधिक 70 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान टॉम लैथम ने 53, रचिन रवींद्र ने 51 और डेरिल मिचेल ने 48 रन की पारी खेली.

99 रन से हारी नीदरलैंड

323 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की शुरुआत एकबार फिर से अच्छी नहीं रही और टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और 46.3 ओवरों में 223 रन पर सिमट गई. नीदरलैंड की तरफ से सर्वाधिक 69 रन कोलिन एकरमन ने बनाए. इसके अलावा कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 30 रन बनाए.

मिचेल सेंटनर रहे प्लेयर ऑफ द मैच

मिचेल सेंटनर को बतौर ऑलराउंडर हमेशा अंडररेट किया जाता है लेकिन इस मैच में उन्होंने दिखाया कि कीवी टीम क्यों उनपर विश्वास करती है. बल्लेबाजी के दौरान सिर्फ 17 गेंदों पर 2 छक्के और 3 चौके लगातार नाबाद 36 रन के दम पर न्यूजीलैंड को 300 के पार पहुँचाने में अहम भूमिका निभाने वाले इस खिलाड़ी ने गेंदबाजी के दौरान 10 ओवर में 59 रन देकर 5 विकेट लिए. उन्हें इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Read also:- टीम इंडिया के भरोसे पर खड़े उतरे KL Rahul, खेली करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी