अपना पहला वनडे वर्ल्ड कप मैच खेल रहे अब्दुल्ला शफीक (Abdullah Shafique) और मोहम्मद रिजवान के शानदार शतकों की मदद से पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट के इतिहास में अब तक सबसे बड़े लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करने का रिकॉर्ड बनाया। श्रीलंका ने पहले बालेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ़ मंगलवार (10 अक्टूबर) को हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में अपने निर्धारित पचास ओवरों में नौ विकेट पर 344 रन का स्कोर खड़ा किया।
जवाब में पाकिस्तान ने दो विकेट, जिसमे कप्तान बाबर अज़ाम भी शामिल थे, जल्दी खो दिए और ऐसा लगा की श्रीलंका की चुनौती काफी कठिन साबित होगी। लेकिन अब्दुल्ला शफीक और मोहम्मद रिजवान के मोर्चा संभाला और श्रीलंकाई गेंदबाज़ों की जम कर धुनाई की।
अब्दुल्ला शफीक (Abdullah Shafique) का रिकॉर्ड
शफीक (Abdullah Shafique) की 113 रन की पारी में 10 चौके और तीन छक्के शामिल थे। वह अपने पहले विश्व कप मैच में शतक बनाने वाले एकमात्र पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए। उनकी पारी 103 गेंदों की थी और यह उनकी पांचवां वनडे था।
दूसरी तरफ रिज़वान ने 97 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों की मदद से अपना तीसरा एकदिवसीय शतक बनाया और आखिरी तक टिके रहे एवं पाकिस्तान को 345 रन के विजयी लक्ष्य तक ले गए, जो एकदिवसीय विश्व कप इतिहास में सबसे बड़ा रन-चेज़ है।
आयरलैंड ने इससे पहले 2011 टूर्नामेंट में इंग्लैंड के खिलाफ 328 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए विश्व कप में सबसे सफल रन का रिकॉर्ड बनाया था।
मैच के बाद बाबर आजम ने 23 वर्षीय शफीक (Abdullah Shafiq) के प्रदर्शन पर संतुष्टि व्यक्त की। बाबर ने कहा, “जिस तरह से वह खेल रहा है उससे बहुत खुश हूं। यह उसका पहला विश्व कप है। उसमें खेलने की भूख है, मैंने उसे नेट्स में देखा था इसलिए मैंने उसे खिलाने का फैसला किया। जिस तरह से रिजवान और अब्दुल्ला ने साझेदारी बनाई, उन्होंने हमारी मदद की।”
पाकिस्तान अपने पहले दो वर्ल्ड कप मैच जीत चुका है। इससे पहले पाकिस्तान ने नीदरलैंड को इसी स्टेडियम में 6 अक्टूबर को 81 रनों से शिक़स्त दी थी।