IND vs AFG: Rohit Sharma के रिकॉर्ड शतक से भारत ने अफगानिस्तान को हराया

IND vs AFG: Rohit Sharma के रिकॉर्ड शतक से भारत ने अफगानिस्तान को हराया

IND vs AFG: दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ हुए मैच में भारत ने 8 विकेट से जीत हासिल कर विश्व कप 2023 के अपने अभियान को और मजबूत किया है. भारत की जीत कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का अहम योगदान रहा. रोहित ने न सिर्फ अपने वनडे करियर का 31 वां शतक लगाया बल्कि कई पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए भारत को जीत दिलाई.

रोहित का यादगार शतक

पिछले कई मैचों में अच्छे शुरुआत को शतक में बदलने से चूके रोहित शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ मजबूत इरादे से उतरे थे और 84 गेंदों में 131 रनों की बेहतरीन पारी खेलते हुए भारत को जीत दिलाई. रोहित ने अपनी पारी में 16 चौके और 5 छक्के लगाए. उन्होंने पहले विकेट के लिए ईशान किशन के साथ 156 और दूसरे विकेट के लिए विराट कोहली के साथ 49 रन की साझेदारी की. छक्का लगाने की कोशिश में वे राशिद खान की गेंद पर आउट हुए.

रोहित के नाम हुए ये रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने इस शतक के साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. उनका शतक 63 गेंदों पर आया जो किसी भी भारतीय द्वारा विश्व कप में सबसे तेज शतक है. इसके पहले ये रिकॉर्ड कपिल देव के नाम था. उन्होंने 1983 में जिंबाब्वे के खिलाफ 72 गेंदों पर शतक लगाया था. इस शतक के साथ ही वनडे विश्व कप के इतिहास में रोहित शर्मा सर्वाधिक शतक  लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. ये उनका 7 वां विश्व कप शतक था. पिछला रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था. उन्होंने विश्व कप मुकाबलों में 6 शतक लगाए थे. इसके साथ ही इस पारी में 5 छक्के लगाने वाले रोहित अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. रोहित के अब 556 छक्के हो गए हैं. पुराना रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था. उनके नाम 551 अंतराष्ट्रीय छ्क्के हैं.

मैच पर एक नजर

मैच पर नजर डालें तो अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी और 8 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए थे. कप्तान हश्तमुल्लाह शाहिदी ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए. इसके अलावा अजमतुल्लाह ओमरजई ने भी 62 रन बनाए. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 4, हार्दिक पांड्या ने 2, कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट लिए. भारत ने 35 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 273 रन बनाकर मैच 8 विकेट से जीत लिया. रोहित शर्मा के 131 रन के अलावा विराट कोहली ने नाबाद 55, ईशान किशन ने 47 और श्रेयस अय्यर ने नाबाद 25 रन बनाए.

Read also:- Abdullah Shafique और पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में यह रिकॉर्ड बनाया