Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम ने दिल्ली में खेले गए विश्व कप 2023 के अपने दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज की. भारत-अफगानिस्तान मैच के दौरान करोड़ों क्रिकेट फैंस खासकर विराट कोहली फैंस ये उम्मीद कर रहे थे कि उनके और अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक के बीच एकबार फिर गर्मागर्म भिडंत हो सकती है लेकिन जब ये दोनों मिले तो नजारा कुछ दूसरा ही था.
गले में विराट और नवीन
मैच के दौरान जब विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए आए तो दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मौजूद फैंस उम्मीद कर रहे थे कि नवीन उल हक के साथ उनकी तगड़ी टक्कर होगी. अफगानिस्तान के कप्तान ने नवीन उल हक को गेंद भी सौंपी लेकिन नजारा कुछ और था. कोहली और नवीन उल हक के बीच रिश्तों के खटास की बर्फ पिघल चुकी थी. दोनों एक दूसरे के गले मिलते और मुस्कुराते दिखे. ये दृश्य देख स्टेडियम में मौजूद हजारों और टीवी और डीजीटल माध्यम से मैच देख रहे करोड़ों दर्शक हैरान भी हुए और खुश भी. विराट कोहली ने नवीन उल हक को ट्रोल कर रहे फैंस को शांत रहने के लिए भी कहा. इन दोनों क्रिकेटरों के मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Finally Naveen ul haq bow down to Goat Virat Kohli 🐐#INDvsAFG pic.twitter.com/AEBFCJ0POX
— ° (@imGurjar_) October 11, 2023
कब हुई थी लड़ाई ?
विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच IPL 2023 के दौरान लखनऊ के इकाना स्टेडियम में जमकर कहासुनी हो गई थी. इस लडाई में नवीन की तरफ से गौतम गंभीर भी कूदे थे. इस घटना के बाद गौतम गंभीर और नवीन उल हक को भारतीय क्रिकेट फैंस ने जमकर ट्रोल किया था. अब जबकि विराट और नवीन गले मिल चुके हैं तो फिर उनकी बीच लगभग 5 महीने पहले हुई लड़ाई खत्म हो चुकी है.
ऐसा रहा मैच का हाल
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी और 8 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए थे. कप्तान हश्तमुल्लाह शाहिदी ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए. इसके अलावा अजमतुल्लाह ओमरजई ने भी 62 रन बनाए. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 4, हार्दिक पांड्या ने 2, कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट लिए. भारत ने 35 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 273 रन बनाकर मैच 8 विकेट से जीत लिया. रोहित शर्मा के 131 रन के अलावा विराट कोहली ने नाबाद 55, ईशान किशन ने 47 और श्रेयस अय्यर ने नाबाद 25 रन बनाए.
Read also:- IND vs AFG: Rohit Sharma के रिकॉर्ड शतक से भारत ने अफगानिस्तान को हराया