SA vs NED: विश्व कप 2023 का दूसरा बड़ा उलटफेर, नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को 38 रन से हराया

SA vs NED: विश्व कप 2023 का दूसरा बड़ा उलटफेर, नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को 38 रन से हराया

SA vs NED World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 का दूसरा बड़ा उलटफेर हो गया है. 15 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान ने गत विजेता इंग्लैंड को पहली बार वनडे में मात देते हुए विश्व कप 2023 का पहला बड़ा उलट फेर किया था. 17 अक्टूबर को ये हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्रिकेट ग्राउंड में नीदरलैंड ने दूसरा उलटफेर करते हुए बेहतरीन फॉर्म में चल रही साउथ अफ्रीका को 38 रन से हरा दिया. नीदरलैंड की साउथ अफ्रीका पर वनडे में ये पहली जीत है. आईए इस बेहतरीन मैच पर एक नजर डालते हैं…

नीदरलैंड ने बनाए थे 245 रन

बारिश से बाधित रहा ये मैच 50 ओवर की जगह 43 ओवर का खेला गया जिसमें साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड ने 8 विकेट के नुकसान पर 245 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. नीदरलैंड के लिए कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 69 गेंदों पर नाबाद 78 रनों की पारी खेली. इस पारी मे उन्होंने 10 चौके और 1 छक्का लगाया. वान डर मेरवे ने 19 गेंद पर 29 तो आर्यन दत्त ने 9 गेंद पर नाबाद 23 रन बनाकर नीदरलैंड का स्कोर 245 तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई.

207 पर सिमटी साउथ अफ्रीका

246 रन का लक्ष्य लेकर उतरी साउथ अफ्रीका के लिए पारी की शुरुआत में ये लक्ष्य आसान लग रहा था लेकिन पारी जैसे- जैसे आगे बढ़ी साउथ अफ्रीका की मुश्किलें बढ़ती गई और पूरी अफ्रीकी टीम 42.5  ओवर में 207 रन पर सिमट गई और 38 रन से मैच गंवा बैठी. श्रीलंका के खिलाफ 400 से ज्यादा रन बनाने वाली साउथ अफ्रीका का 246 लक्ष्य हासिल न कर पाना हैरानी भरा है. साउथ अफ्रीका के सभी सूरमा नीदरलैंड के गेंदबाजों के सामने ढ़ह गए. सबसे ज्यादा 43 रन डेविड मिलर बनाए. दूसरे टॉप स्कोरर रहे केशव महाराज जिनके बल्ले से 40 रन निकले. नीदरलैंड के लिए लोगान वान विक ने 3, पॉल वान मिकरन, वन डर मेरवे और बास डे लिडे ने 2-2 विकेट लिए. कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स को उनकी नाबाद और यादगार 78 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.

Read also:-  Video: खत्म हुई विराट कोहली-नवीन उल हक की लड़ाई, गले मिलकर दोनों मुस्कुराए